इंडिया इंग्लैंड का T -20 सीरीज आज से शुरू हो गया, जाने टीम इंडिया का ट्रम्प कार्ड

virat-kohli

भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज तो खत्म हो गई, अब वनडे सीरीज की बारी है, जिसकी शुरुआत 12 जुलाई से होने जा रही है। 3 मैच की वनडे सीरीज में भी कोहली एंड कंपनी से भारतीय क्रिकेट फैंस को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी, टी-20 सीरीज में तो टीम इंडिया ने कमाल का खेल दिखाया, और सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली, अब वनडे सीरीज में भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद जताई जा रही है।

 

 

इंग्लैंड में जिस तरह पिचों का मिजाज होता है, वहां स्विंग गेंदबाजों के सफल होने की कहीं ज्यादा गुंजाइश रहती है, इस लिहाज से भुवनेश्वर कुमार का टीम इंडिया के लिए खेलना अहम लेकिन मैच से पहले भारत के रोहित शर्मा के बयान ने टीम इंडिया को अच्छी खबर दी है, रोहित ने मैच से पहले भुवनेशर के खेलने की संभावना जताई है, रोहित ने अपने बयान में कहा कि उन्हें तो भुवी ठीक लग रहे हैं और उन्हें उम्मीद है |

 

england-south-africa_3418457

हालांंकि बुधवार के बाद यह स्पष्ट रूप से बताया नहीं गया था | कि भुवी खेल पाएंगे या नहीं ऐसें साफ लगता है कि टीम प्रबंधन ने भुवी का फैसले पर मैच से पहले लेने का मन बना लिया है. ऐसे में उनके पहले वनडे में खेलने की संभावना बढ़ गई है |

 

 

इन तीनों के अलावा ऊपरी क्रम में शिखर धवन का बल्ला भी अच्छा बोल रहा है। रोहित, राहुल और धवन के रहते एक बार फिर कोहली के लिए सलामी जोड़ी का चुनाव करना सिर दर्द होगा। अगर तीनों खिलाड़ियों को अंतिम एकादश में जगह मिलती है तो यह देखना होगा की सलामी जोड़ी कौन होगी। अगर कोहली धवन और रोहित को ही उतारते हैं तो पूरी संभावना है कि राहुल तीसरे और खुद कप्तान चौथे नंबर पर आएं जैसा वो टी-20 में कर चुके हैं।

 

 

चोटिल अंबाती रायुडू के स्थान टीम में शामिल किए गए सुरेश रैना के रहने टीम को मजबूती मिलेगी। हालांकि उनके फॉर्म में निरंतरता की कमी देखी गई है। दिनेश कार्तिक के रूप में भी कोहली के पास मध्यक्रम को मजबूत करने के लिए एक और विकल्प है, वहीं महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पंड्या निचले क्रम को संभालेंगे। धोनी 10 हजार वनडे रन से कुछ ही दूर हैं।

 

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), सुरेश रैना, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, सिद्धार्थ कौल और उमेश यादव

 

इंग्लैंड: इयोन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, जो रूट, लियम प्लंकेट, बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, डेविड विले और मार्क वु़ड