गाजा पट्टी में हमास को निशाना बनाकर, इजरायल की सेना ने हवाई हमले शुरू कर दिए है

c39d6be46d67459949be52a121d4537a

संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के एक अधिकारी ने नाम का खुलासा नहीं करने की शर्त पर कहा कि पश्चिम एशिया में यूएन के राजदूत निकोलाय म्लादेनोव गाजा में हैं और ‘‘ तनाव कम करने के लिए सभी संबंधित पार्टियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं,’’ रात के वक्त थोड़ी – बहुत गोलीबारी के बावजूद रविवार की सुबह गाजा पट्टी में हालात शांत नजर आए |

 

हमास द्वारा संचालित गाजा पट्टी में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गाजा सीमा पर शुक्रवार के प्रदर्शन में 15 साल के एक फलस्तीनी लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी | और गोलियां लगने के कारण घायल हुए 20 साल के एक लड़के ने भी दम तोड़ दिया, मंत्रालय ने कहा कि 220 फलस्तीनी घायल हुए हैं |

 

 

इजरायली सेना ने कहा कि ग्रेनेड हमले में उसका भी एक जवान जख्मी हुआ, सेना ने ट्विटर पर जारी किए गए बयान में कहा कि इजरायली लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी गाजा और उत्तरी क्षेत्र में हमास के दो ‘आतंकी सुरंगों’ पर हमला किया, सेना ने कहा कि हमास की प्रशिक्षण इकाई और उन ठिकानों को भी निशाना बनाया गया जहां आतंकवादी हमलों की तैयारी की जाती थी |

लेकिन पुलिस ने कहा कि पिता – पुत्र की जान इस्राइली हमले में नहीं गई, हमास ने कहा कि उसने हवाई हमलों से अपने बचाव के तहत इस्राइल पर हमले किए, यह हमला उस वक्त हुआ जब गाजा सीमा के पास ग्रेनेड की चपेट में आने से एक सैनिक जख्मी हो गया था | हमास के प्रवक्ता फौजी बरहूम ने कहा, ‘‘ हमारे लोगों की रक्षा एवं सुरक्षा राष्ट्रीय कर्तव्य है और एक रणनीतिक निर्णय है |