RBI जल्द ला रहा है 100 का नया नोट, नए नोट आने के बाद भी नहीं बंद होंगे पुराने 100 के नोट

100 note front

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) 100 रुपये के नोट में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। यह नोट अगले महीने यानि की अगस्त में जारी होगा। हालांकि इस नोट के जारी होने के बाद भी पहले से चल रहा 100 रुपये का नोट बंद नहीं होगा। यह पहले की तरह तब तक प्रचलन में जारी रहेगा जब तक पूरे देश में नया नोट हर बैंक और एटीएम में नहीं पहुंच जाता है। हालांकि इस नोट में आरबीआई का गुजरात कनेक्शन भी साफ तौर पर दिखा रहा है।

कैसा होगा इसका डिजाइन और साइज

सबसे बड़ा बदलाव डिजाइन और रंग में होगा। जहां इस नोट का साइज अभी चल रहे 500 रुपये के नोट के बराबर होगा। वहीं नए नोट के रंग में भी बड़ा बदलाव किया गया है। अब इस नोट को बैगनी रंग में जारी किया जाएगा। अगर बात की जाये साइज की तो इस नोट का साइज 100 के पुराने नोट से छोटा होगा| लेकिन 50 के नोट से बड़ा होगा|

इस नोट में जहां 100 अंक लिखा होगा वहां आर-पार देखा जा सकेगा| इस नोट के डिजाइन को अंतिम रूप मैसूर की उसी प्रिंटिंग प्रेस में दिया गया है, जहां 2000 के नोट की छपाई होती है| इस नोट के पीछे भारत की सांसकृतिक झलक के तौर पर गुजरात के पाटन स्थित ‘रानी की बाव’ की झलक देखने को मिलेगी|

100 back

अगर सूत्रों की मने तो 100 रुपए के नए नोट की छपाई का काम बैंक नोट प्रेस देवास में शुरू हो चुका है| रिपोर्ट में बताया गया कि मैसूर में जो शुरुआती सैंपल छापे गए थे, उनमें विदेशी स्याही का उपयोग हुआ था| देवास में देशी स्याही का उपयोग के चलते सैंपल से रंग मिलान में आई परेशानी को भी हल कर लिया गया है|

नया नोट आने के बाद भी चलन में रहेगा पुराना नोट

इस सबके बीच अगर आपके मन भी यह सवाल उठ रहा है कि पुराने नोट का क्या होगा| रिजर्व बैंक की तरफ से साफ कर दिया गया है कि नया नोट बाजार में आने के बाद पुराना नोट भी चलन में रहेगा| साथ ही पुराने नोट की वैधता बरकरार है| नए बैंक नोट जारी होने के साथ ही इन्हीं धीमे-धीमे प्रचलन में लाया जाएगा| यह पहले की तरह तब तक प्रचलन में जारी रहेगा जब तक पूरे देश में नया नोट हर बैंक और एटीएम में नहीं पहुंच जाता है।