थाना समाधान दिवस में तहसीलदार ने सुनी फरियादियों की फरियाद

रिपोर्ट : नफीस अहमद ,रीडर टाइम्स

police

बिलग्राम : बिलग्राम समाधान दिवस पर तहसीलदार राजेश कुमार व प्रभारी निरक्षक ने समस्याओं को सुनते हुए टीम बनाकर निस्तारण के निर्देश दिए . इस दौरान चार समस्याओं में से किसी का मौके पर निस्तारण नही हुआ . कोतवाली परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता तहसीलदार राजेश कुमार ने की . तहसीलदार ने आए हुए सभी फरियादों की समस्या सुनी इस दौरान मौके पर कोतवाल प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह सहित समस्त स्टाप कानूनगो व लेखपाल सहित अन्य कर्मचारी मौजूद है .