रकबर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, 12 जगह चोट के निशान, टूटी थी हाथ-पैर की हड्डी जिसकी वजह से हुई मौत

4mo1b6jo_rakbar-khan-alwar-lynching_625x300_23_July_18

राजस्थान के अलवर जिले में गोरक्षा के नाम पर भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिये गए रकबर की पोस्टमार्ट रिपोर्ट आ गई है| जिसमें खुलासा हुआ है कि रकबर के एक हाथ और एक पैर की हड्डी टूटी हुई थी| रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टरों का कहना है कि चोट के बाद अंदरूनी रक्तस्त्राव हुआ होगा|

रिपोर्ट में ये भी खुलासा हुआ है कि पिटाई से रकबर खान की पसलियां भी दो जगह से टूटी हुई थी| पोस्टमॉर्टम करने वाली टीम में डॉक्टर राजीव कुमार गुप्ता, डॉक्टर अमित मित्तल और डॉक्टर संजय गुप्ता शामिल थे| रिपोर्ट में ये बात भी सामने आई है कि रकबर के शरीर पर 12 जगह चोट के निशान थे| डॉक्टरों का कहना है कि रकबर को अंदरूनी गंभीर चोट थीं, जिसके चलते शरीर के अंदर रक्तस्त्राव हुआ होगा| डॉक्टरों का कहना है कि ऐसी हालत में कई बार सदमे से भी जान जा सकती है|

ये पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट केस की जांच टीम को सौंप दी गई है| पुलिस का कहना है कि घटना स्थल पर कराई गई फॉरेंसिक रिपोर्ट भी जल्दी मांगी गई है| गौरतलब है कि घटना स्थल पर कीचड़ में संघर्ष के निशान हैं| इस बीच भीड़ से बचकर भागने वाले रकबर खान के साथी असलम ने कहा है कि भीड़ ने पहले उन पर फायरिंग कर उन्हें रोका था| इसके बाद रकबर की पिटाई गई|

ममता का बयान: मोब लॉन्चिंग की ज़िम्मेदार बीजेपी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश में मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया| उन्होंने कहा कि केवल निंदा करने के बजाय भाजपा को अपने नेताओं को नियंत्रित करना चाहिए| उन्होंने राज्य सचिवालय में पत्रकारों से कहा, “राजनाथ जी ने संसद में घटना की निंदा की| लेकिन निंदा करने के बजाय वे ऊपर से लेकर नीचे तक अपने नेताओं को नियंत्रित क्यों नहीं कर रहे हैं|”