SBI Clerk Result 2018: क्लर्क प्रिलिम्स परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक

state-bank-of-india-650_625x300_1530199143916

एसबीआई प्रिलिम्स परीक्षा का रिजल्ट (SBI Clerk Prelims Result 2018) जारी हो गया है| जिन उम्मीदवारों ने क्लर्क प्रिलिम्स परीक्षा दी हैं वे अपना रिजल्ट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर चेक कर सकते हैं| एसबीआई जूनियर असोसिएट (जेए) क्लर्क प्री परीक्षा 23, 24 और 30 जून को आयोजित की गई थी| एसबीआई ने ये भर्ती परीक्षा क्लर्क के 9 हजार 366 पदों के लिए आयोजित की थी| प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेन्स की परीक्षा में बैठने को मिलेगा| मेन्स की परीक्षा 5 अगस्त को आयोजित होगी| मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 23 जुलाई को जारी किया जा सकता है|

अभी तक बैंक ने मेन एग्जाम के लिए कोई भी कटऑफ मार्क्स तय नहीं किए हैं. हालांकि उम्मीदवार अभी तक कटऑफ मार्क्स की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं, फिलहाल बैंक की तरफ से कोई भी ऐसा अपडेट नहीं आया है|SBI ने PO पोस्ट के मेन एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं| SBI PO पोस्ट का एग्जाम कुल 200 नंबरों का होगा| इसमें दो सेक्शन होंगे पहला objective जो 200 नंबरों का होगा दूसरा होगा descriptive type test जो 50 अंकों का होगा| दोनों ही एग्जाम ऑनलाइन होंगे. Descriptive टेस्ट के जवाब कंप्यूटर पर टाइपिंग करके देने होंगे|

SBI clerk prelims result ऐसे करें चेक
स्टेप 1: जिन उम्मीदवारों ने प्री परीक्षा दी थी वे अपना रिजल्ट चेक करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं|
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर SBI Careers के टैब पर क्लिक करें|
स्टेप 3: नया टैब खुलेगा. अब SBI Junior Associates recruitment के लिंक पर क्लिक करें|
स्टेप 4: इसके बाद SBI Junior Associates results link – “Preliminary Exam Results (New)” के लिंक पर क्लिक करे|
स्टेप 5: उम्मीदवार अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि भर कर सबमिट बटन पर क्लिक करें|
स्टेप 6: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा, आप इसे डाउनलोड कर लें. भविष्य के लिए आप इसका प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं|