बीमारी से मौत पर सैनिक का शव गांव लाकर बनी समाधि 

एस डी एम , सी.ओ समेत क्षेत्रवासियो ने दी अंतिम विदाई

रिपोर्ट : नफ़ीस अहमद, रीडर टाइम्स

IMG-20180725-WA0080 (1)

॥ बिलग्राम ॥ क्षेत्र के गांव जलालपुर निवासी नायब सूबेदार पद पर तैनात सैनिक की बीमारी के चलते निधन हो गया । जिनका शव गांव में लाया गया जहां सैनिक की समाधि बनाकर अंतिम संस्कार किया गया । क्षेत्र के गांव जलालपुर निवासी आशुतोष कुमार पुत्र योगेश चंद्र जो कि सेना में 16 इंजीनियरिंग बटालियन पंजाब के अमृतसर में तैनात थे ।

बीमार होने के कारण वे कमांड हास्पिटल चंडीगढ़ में भर्ती थे और बीमारी के चलते मंगलवार को उनका निधन हो गया । साथी सैनिकों द्वारा उनका शव प्रातः गांव लाया गया। गांव में शव आते ही कोहराम मंच गया । सूचना मिलने पर एस.डी. एम. सत्येंद्र सिंह सी.ओ. प्रताप सिंह चौहान ने पहुंच कर गांव में बने समाधि स्थल पर अंतिम संस्कार में भाग लिया । मृतक सैनिक की पत्नी रेखा देवी व पुत्र ओमवीर 8वर्ष  व पुत्री संजना 5 वर्ष की है । तमाम क्षेत्रवासियों ने नम आंखों के साथ सैनिक को श्रद्धांजलि दी ।