वाह भाई वाह , बिजली विभाग में काम तो करो पर वेतन नहीं मिलेगा

वेतन न मिलने से भड़के बिजली संविदाकर्मी

रिपोर्ट :- आशीष गुप्ता ( रीडर टाइम्स संवाददाता ) 

संडीला । संडीला के 33/11 केवी विधुत उपकेंद्र संडीला टाउन में कार्यरत सभी संविदाकर्मियों को पिछले एक माह ठेकेदार द्वारा उनके वेतन का भुगतान न किये जाने से सभी काफी परेशान और अब तो घर के खर्च तक चलाने की समस्या उनके ऊपर आन पड़ी है, जो आज रोष बनकर उमड़ पड़ी। जिसकी शिकायत सभी संविदाकर्मियों ने एक संयुक्त हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र संडीला बस अड्डा चौकी में दिया। बताते चलें दिये गए प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि  नवीन ठेका दिनांक 01/07/2016 से इलेक्ट्रिकल डिमार्टमेंट यू0पी0 द्वारा चल रहा है । ऐसे में कुशल श्रमिक को 5700 रुपए और अकुशल श्रमिक को 4700 रुपए का भुगतान किया जाना था, लेकिन ठेकेदार की मनमानी के चलते वेतन का भुगतान नही किया गया। जब संविदाकर्मी अपने वेतन का भुगतान ठेकेदार पवन शुक्ला से मांगते हैं तब वह अपने घर बुलाता है और फोन करने पर भद्दी-भद्दी गलियां देकर वेतन न देने की बात कहता है। काफी परेशानी होने के बाद जब अवर अभियंता को इस बात के विषय पर सूचना दी गयी तब ठेकेदार द्वारा अवर अभियंता से भी अभद्रता से बात की गयी व इसी के साथ-साथ उच्च अधिकारियों के रिश्वत लेने का दोषी करार देकर उनको भी अपशब्द कहता है, ऐसे में संविदाकर्मी परेशान होकर बस अड्डा चौकी संडीला में आज दिनांक 05 फरवरी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की है और साथ ही 20 फरवरी तक कार्यवाही न होने के बाद अन्य उच्च कार्यवाही की बात भी प्रार्थना पत्र में लिखी है । जिसमें मूल रूप से कैलाश, मूलचन्द्र , प्रवीण मिश्रा , मो. अजीज , अवधेश , शकील , शैलेंद्र कुमार , रईस , शिवाकांत , नन्हलाल , रामकिशोर , होरीलाल , मेराज आदि लोगो ने संयुक्त हस्ताक्षर प्रार्थना पत्र पर करके दिए।