Home Breaking News सलमान खान ने जहीर इकबाल और प्रनुतन बहल को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे, अपना टैलेंट दिखाने का दिया मौका
सलमान खान ने जहीर इकबाल और प्रनुतन बहल को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे, अपना टैलेंट दिखाने का दिया मौका
Jul 28, 2018

नई दिल्ली: सलमान खान बॉलीवुड में नए चेहरों को मौका देने के लिए जाने जाते हैं, सोनाक्षी सिन्हा, अर्जुन कपूर, डेजी शाह से लेकर उन्होंने कई लोगों को फिल्म इंडस्ट्री में ब्रेक दिया है | इस फेहरिस्त में अब एक नया नाम जुड़ सकता है, पिछले दिनों सलमान ने यह घोषणा की थी कि वह अपने बचपन के दोस्त के बेटे जहीर इकबाल को लॉन्च करने वाले हैं, इस फिल्म के डायरेक्टर नितिन कक्कड़ होंगे, सलमान चाहते हैं कि इस फिल्म में जहीर के अपोजिट वह किसी नए चेहरे को ही दर्शकों के सामने पेश करें |

सलमान खान अब अभिनेता मोहनीश बहल की बेटी प्रनुतन बहल को भी लॉन्च करने की तैयारी में है | प्रनुतन बहल ने हाल ही में तब सुर्खियां बटोरी थीं, जब उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थीं। इनमें वह अपनी दादी और बॉलिवुड की दिग्गज अदाकारा रहीं नूतन से काफी मिलती-जुलती लग रही थीं। प्रनुतन ने भी पहले फिल्म इंडस्ट्री में ही काम करने की इच्छा जताई थी। हालांकि, पहले वह अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती थीं।

हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ की खबर की मानें तो सलमान खान को वह नया चेहरा मिल चुका है, वह खुशकिस्मत लड़की कोई और नहीं बल्कि सलमान के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता मोहनीश बहल की बेटी प्रनुतन बहल हैं |
आपको बता दें कि प्रनुतन पहले ही फिल्मों में आने की अपनी ख्वाहिश जाहिर कर चुकी हैं, पिछले दिनों हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में प्रनुतन ने कहा था कि वह फिल्मों में आने के लिए बेताब है लेकिन वह अपने डेब्यू फिल्म में कुछ ऐसा रोल चाहती हैं, जिससे उन्हें याद रखा जाये |

आपको बता दें कि प्रनुतन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और यहां उनकी फैन फॉलोइंग खूब है, प्रनुतन अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, उनकी तस्वीरों पर फैन अक्सर यह कमेंट करते हैं कि वह बिल्कुल अपनी दादी नूतन की तरह दिखाई देती हैं, इसके साथ आपको यह भी बता दें कि प्रनुतन को काफी पहले से फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं लेकिन प्रनुतन ने यह फैसला किया था कि जब तक वह अपनी एजुकेशन पूरा नहीं कर लेती तब तक वह फिल्मों में नहीं आएंगी |

सलमान खान की फिल्मों की बात करें तो इन दिनों वे अपनी फिल्म भारत की शूटिंग में व्यस्त हैl इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई है जिसके बारे में खुद निर्देशक अली अब्बास जफर ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा की भी अहम भूमिका थी लेकिन अब वे इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। बताया जा रहा है कि, सूत्रों के मुताबिक कटरीना कैफ की भारत में एंट्री हो सकती है। प्रियंका की बात करें तो उन्होंने भारत इसलिए छोड़ी क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे शादी कर सकती हैं। कई दिनों से अमेरिकी सिंगर निक जोनास से अफेयर की खबरे सच निकली हैं और नई खबर आई है कि दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं।