पनीर की एक और लाजबाव डिश “पनीर फ्रैंकी
Jul 30, 2018

जैसे की हम जानते है कि पनीर हर किसी को पसंद होता है | बच्चों से लेकर बड़ों तक, पनीर एक ऐसी चीज है, जिससे हम अनेक प्रकार के व्यंजन बनाते है |पनीर से कई प्रकार की सब्जियां बनती है और उनका टेस्ट खाने में बहुत ही लाजवाब होता है | पार्टियों में बहुत ज्यादा पनीर की ही डिश होती है | आइये आज हम जानते है पनीर के एक और डिश “पनीर फ्रैंकी”
तैयारी का समय : 26-30 मिनट
खाना पकाने के समय : 26-30 मिनट
सर्विंग्स : 4
खाना पकाने का स्तर : मध्यम
स्वाद : नरम
सामग्री पनीर फ्रैंकी :-
पनीर घिसा हुआ 100 ग्राम
मैदे की रोटियाँ 4
आलू छीलकर मैश किया हुआ 2
नमक स्वादानुसार
नींबु का रस 1 बड़ा चमचा
हल्दी का पावडर 1/4(एक चौथ छोटा चम्मच
लाल मिर्च पावडर 1/2(आधा) छोटा चम्मच
भुने हुए जीरे का पावडर 1 छोटा चम्मच
आमचूर 1 छोटा चम्मच
चाट मसाला 1/2(आधा) छोटा चम्मच
ताज़ा हरा धनिया कटा हुआ 2 बड़े चम्मच
ऑइल तलने के लिए
बंदगोभी 1/4(एक चौथ छोटा
गाजर 1 स्वास्थ्यवर्द्धक
नमक स्वादानुसार
चाट मसाला 1/2(आधा) छोटा चम्मच
विधि :-
स्टेप 1 :-
एक कटोरे में पनीर को घिस लें।
इसमें आलू, नमक, नींबु का रस, हल्दी पावडर, आमचूर और चाट मसाला डालें।
हरे धनिये को बारीक काटकर डालें और अच्छी तरह मिला लें।
इसके लम्बे आकार के कबाब बना लें।
स्टेप 2 :-
एक पैन में थोडा़ तेल गरम करें और कबाब को सेक लें। पलट दें और दूसरी ओर भी सेक लें।
इस दौरान बंदगोभी को पतला पतला काट लें और एक कटोरे में रख दें।
स्टेप 3 :-
इसी तरह गाजर को भी काट लें और कटोरे में डालें।
नमक और चाट मसाला डालकर मिला दें।
ठंडा करने फ्रिज में रख दें।
स्टेप 4 :-
कबाब को तवे से हटाएँ और प्लेट में रख दें।
तवे पर मैदे को रोटीयाँ हल्की सी गरम कर लें।
हर रोटी पर एक पनीर कबाब रखें और थोडा़ सा सैलेड डालें।
थोडा़ सा चाट मसाला और थोडा़ भुने हुए जीरे का पावडर ऊपर से छिड़कें ।
रोल करें और परोसें।