UBER : जब महिला के सामने ड्राइवर करने लगा अश्लील हरकत
May 05, 2018

ऊबर टैक्सी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है | टैक्सी में सफर कर रही महिला के सामने ही ड्राइवर ने हस्तमैथुन करना शुरू कर दिया।महिला पैसेंजर द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार, घटना बीते शुक्रवार की है |महिला पैसेंजर द्वारा दर्ज शिकायत के मुताबिक, यह घटना बीते शुक्रवार की है. उबर ने घटना सामने आने के बाद तत्काल आरोपी ड्राइवर को नौकरी से निकालने की घोषणा कर दी |
महिला के मुताबिक घटना शुक्रवार की है। महिला ने बताया कि वह उबर कैब में यात्रा कर रही थी। रास्ते में अंधेरी ईस्ट के ट्रैफिक सिग्नल के पास उसने देखा की चालक अपने पैंट की जिप खोलकर हस्तमैथुन कर रहा है। महिला ने बाद में सोशल मीडिया पर घटना का उल्लेख किया और लिखा कि ड्राइवर की उस हरकत के बाद मैं तुरंत कार से बाहर निकल आयी और ड्राइवर को फेयर मीटर बंद करने को कहा, इस पर ड्राइवर भी अपशब्द कहता हुआ कार से बाहर निकल आया और पूछने लगा कि क्या हुआ… इस पर मैंने कहा तुम्हें नहीं पता कि क्या हुआ या तुम चाहते हो कि मैं चीख-चीखकर सबको बता दूं कि तुमने क्या किया |
महिला जब कार से बाहर जाने की कोशिश करने लगी तो कैब चालक ने उसे धमकी दी। साथ ही बोला कि बुकिंग की कीमत दिए बिना देखें कैसे तुम बाहर जाती हो, इससे दहशत में आई महिला बुकिंग की कीमत से ज्यादा पैसा चालक को देकर वहां से दूसरी सवारी से अपने घर को गई। उसके बाद महिला सीधा अंधेरी में एमआईडीसी पुलिस स्टेशन गई और ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई |
उबर के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि घटना की जानकारी सामने आने के बाद ड्राइवर को फौरन हटा दिया गया | उन्होंने कहा, ‘जो कुछ हुआ उसकी हमारे यहां कोई जगह नहीं है | हमारी कम्युनिटी गाइडलाइन में भी साफ तौर पर इस तरह के व्यवहार को खारिज किया गया है| घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ड्राइवर का हमारे एप से एक्सेस बंद कर दिया गया |
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई | पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर कैब ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया | आरोपी के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में केस दर्ज करके कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया | पुलिस जांच में यह भी पता चला कि कैब ड्राइवर का लाइसेंस फेक था |