1600 की नगदी समेत स्प्राइट के ग्यारह गत्ते लेकर फरार

बिलग्राम : बिलग्राम हरदोई नगर के कानपुर रोड पर स्थित साईबा कोलड्रिंक एजेंसी का देर रात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर स्प्राइट के 500 एम एल के 11 गत्ते लगभग करीब 16 सौ रुपए की नगदी लेकर फरार हो गए . जब सुबह एजेंसी मालिक वसीम पुत्र फईम निवासी नवाबगंज थाना सांडी ने बिलग्राम आकर अपनी दुकान का शटर देखा तो शटर बीच से मुड़ा हुआ पाया और ताला भी टूटा था. उन्होंने फौरन कोतवाली में सूचना दी . मौके पर कस्बा इंचार्ज जेपी सिंह के साथ कांस्टेबल बलराज सिंह ने पहुंच कर पूछताछ की और जांच पड़ताल शुरू कर दी .