Home Breaking News फ्रेंडशिप डे पर कैंसर से लड़ रही सोनाली बेंद्रे ने अपने बेस्ट फ्रेंड की साथ की फोटो अपलोड
फ्रेंडशिप डे पर कैंसर से लड़ रही सोनाली बेंद्रे ने अपने बेस्ट फ्रेंड की साथ की फोटो अपलोड
Aug 06, 2018

इस फ्रेंडशिप डे पर सोनाली बेंद्रे ने अपनी एक फोटो सोशल मीडिया अपलोड की है जिसमे वो बाल्ड लुक में नजर आ रही हैं | इस लुक की फोटो उन्होंने न्यूयॉर्क में चल रहे कैंसर के इलाज की बाद अपलोड की हैं | इलाज की कारण उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया है| पिछले कुछ दिनों पहले सोनाली ने एक और फोटो अपलोड की थी सोशल मीडिया पर, जिसमे उनके शॉट कट हेयर थे उसको उन्होंने अपने ट्रीटमेंट के एक पार्ट बताया था |

सोनाली ने जो फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की है उसमे उनकी बेस्ट फ्रेंड्स सुजैन खान और गायत्री ओबेरॉय नजर आ रही हैं | सभी सम्भवतः मिल्क शेक का लुत्फ़ उठा रहे हैं। इस तस्वीर में सोनाली पर कैंसर ट्रीटमेंट का असर साफ दिखाई दे रहा है | यह फोटो रितिक ने ले थी | सोनाली की ये खास दोस्त उनकी हेल्प और सपोर्ट के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे हैं |
इस फोटो की साथ सोनाली ने मैसेज भी डाला है उसमे उन्होंने लिखा है कि “यह मैं हूं और इस मौके पर बेहद खुश हूं |लोग मुझे देखकर अजीब रिएक्शन दे रहे हैं| जब मैं ऐसा कहती हूं लेकिन यह सच है और मैं आपको बताती हूं कि ऐसा क्यों है | मैं हर पल को जी रही हूं और हर मौके पर खुशी ढूढ़ रही हूं | मुझे सबसे अटेशन मिल रहा है | उन्होंने लिखा है कि मै जानती हूँ कि ये समय दर्दनाक और एनर्जी भी काम है |लेकिन जो मुझे अच्छा लग रहा है वो कर रही हूं | मैं अपने दोस्तों की शुक्रगुज़ार हूँ जो हमेशा ही मेरी मजबूती का सराहा बने हैं और इस दौर में मेरे साथ मेरी मदद की लिए खड़े हैं। अपने व्यस्त समय में से वो मुझसे मिलते हैं। फोन करते हैं | मुझे अकेला महसूस होने नहीं दे रहे है | उन्होंने लिखा है कि शुक्रिया मुझे ये जताने की लिए असल मायने में सच्चे दोस्त कौन होते है और सच्ची दोस्ती क्या होती है |
इससे की साथ सोनाली एक हास्यभरा मेसेज लिखा कि अब मुझे तैयार होने में बहुत समय नही लगता है बालो की कोई झंझट ही नही है बाल है ही नही सिर पर | सोनाली की फेन्स भी उनको बहुत सपोर्ट कर रहे है उनको जल्दी अच्छे होने की दुआ दे रहे है |सोनाली ने अपने फेन्स को भी धन्यवाद दिया है |