बाराबंकी : ग्राम सभा गंगोली जिला बाराबंकी में मदरसा हजरत अब्दुल्ला बिन मसूद में गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया . जिसमे मदरसे के बच्चों ने राष्ट्रीय गीत गा कर उपस्थित सभी लोगो का मन मोह लिया .
मौलाना हाफिज इदरीस व मदरसे के सभी कार्यकर्त्ता व गाँव के सभी लोग मौजूद रहे . सभी लोगो ने मिलजुल कर गणतंत्र दिवस मनाया . मदरसे में पढ़ने वाले लगभग 80 बच्चे है . जिनमे से सनेशा खातून ,शना खलिक, अरशी बानो ,आदि बच्चो में राष्ट्रीय गीत गए . मो. अलीम के द्वारा झंडा रोहण किया गया और लड्डू बाटकर लोगो का मुँह मीठा कराया गया .