रिपोर्ट – आशीष गुप्ता
रीडर टाइम्स
सण्डीला- कोतवाली क्षेत्र के मलैया गाव निवासी एक महिला ने खंड विकास अधिकारी सहित 5 कर्मचारियों के विरुद्ध मारपीट करने उनके साथ अश्लील हरकतें करने, मार डालने की धमकी एवं धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मलैया गाव निवासी कमला प्रसाद की पत्नी श्रीमती पुष्पा देवी ने कोर्ट में दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसे ब्लाक स्तर से आवास आवंटन हुआ था। इसके सहित 2 अन्य महिलाओं शायरा बानो व रूबी व इब्राहिम की पत्नी को भी आवास आवंटित किये गए थे। परंतु कुछ लोगो ने इन सभी के विरुद्ध शिकायत कर दी कि वह अपात्र है और उसको आवास गलत तरीके से आवंटित किया गया है।
इस मामले की जांच ब्लाक के आवास का काम देख रहे अधिकारी कश्मीर बाबू को सौप दी गयी। उन्होंने जांच के समय इन महिलाओं से 5-5 हजार रुपये की मांग की। इन्होंने रुपये दे दिए तो उनके बैंक खातों में आवास की पहली किश्त आ गयी। इसके बाद फिर इन लोगो की शिकायत हो गयी। दोबारा ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता जांच करने गए उन्होंने भी इन महिलाओं से 5-5 हजार रुपये की मांग की।






