रिपोर्ट : आशीष गुप्ता ,रीडर टाइम्स
हरदोई : सण्डीला नगर में चलने वाले 4 दिवसीय श्री महावीर जी झंडा मेला के तीसरे दिन पुरानी गल्ला मंडी परिसर में नगीना जादूगर का रंगारंग कार्यक्रम मेला कमेटी द्वारा आयोजित कराया गया। जिसमें मशहूर जादूगर नगीना ने एक से बढ़कर विषमय से भरे कई जादू दिखाए।

जिसमें सण्डीला के रतिराम ज्ञानी व कानपुर की गायिका शांति बाला की जवाबी प्रतिस्पर्धा लोगो के बीच काफी उत्साह पूर्ण रही जिसे देखने व सुनने के लिए सण्डीला नगर सहित आस पास के गांवों से लोगो ने भाग लिया। दोनों की प्रतिस्पर्धा इतनी जबरदस्त रही कि दोनो के मध्य कोई हार जीत नही हुई और कीर्तन की स्पर्धा बराबरी की रही। दोनों के भजनों व कीर्तनों ने माहौल को भक्तिमय कर वीर रस व भक्ति रस का प्रसार किया।




