Home  देश  जिला कलक्टर ने किया फोटो प्रदर्शनी का उद्वघाटन,कलक्टर ने प्रदर्शनी में लगी सभी फोटो की सराहना
जिला कलक्टर ने किया फोटो प्रदर्शनी का उद्वघाटन,कलक्टर ने प्रदर्शनी में लगी सभी फोटो की सराहना
Nov 15, 2019Comments Off on जिला कलक्टर ने किया फोटो प्रदर्शनी का उद्वघाटन,कलक्टर ने प्रदर्शनी में लगी सभी फोटो की सराहना
रिपोर्ट :राहुल भारद्वाज,रीडर टाइम्स
                                       
                            
                                                                   
                                    Previous Postबच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना जरूरी-कलेक्टर चतुर्वेदी
                                                                
                                
                                
                                                                    
                                    Next Postजयपुर में अवैध मादक पदार्थ सप्लाई करने वाला दूनी जिला टोंक में गिरफ्तार और मादक पदार्थ भी जब्त
                                                                
                                
                                
                                
                            
               
                            
                                                                    
जिला कलक्टर ने प्रदर्शनी में लगी सभी फोटो को देखा व सराहना की।सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक रामजीलाल मीणा ने जिला कलेक्टर को प्रदर्शनी का अवलोकन करवाया तथा प्रदर्शनी में लगी फोटो के बारे में जानकारी दी।
 मीना ने बताया कि सूचना केन्द्र में आयोजित फोटो प्रदर्शनी 20 नवम्बर तक प्रातः 9.30 बजे से सांय 6 बजे तक आमजन के लिये खुली रहेगी। इस अवसर पर जिला समन्वयक नितेश कुमार सोनी, कार्यालय के कनिष्ठ सहायक संदीप मीना, मुकेश मीना, जितेन्द्र गुर्जर
परमानन्द शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे। प्रदर्शनी के अवलोकन के बाद यहां वाचनालय में आने वाले विद्यार्थियों ने जिला कलेक्टर से मुलाकात की।




