जर्सी वितरण कार्यक्रम से विद्यार्थियों के चेहरो पर मुस्कुराहट नजर आई
Dec 17, 2019Comments Off on जर्सी वितरण कार्यक्रम से विद्यार्थियों के चेहरो पर मुस्कुराहट नजर आई
रिपोर्ट : लोकेश कुमार सैनी,रीडर टाइम्स
Previous Postगोवंशों को सर्दी से बचाव के हर सम्भव प्रयास किये जाये
Next Postसर्दी ने दिखाया दम पड़ने लगी कड़ाके की सर्दी

जर्सी वितरण को लेकर विद्यार्थियों के चेहरो पर मुस्कुराहट नजर आई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश मीणा आईएएस, शिवदयाल मीणा सी.बी. ई.ओ प्रसिफल कोशल्या देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय पाखर पूर्व सरपंच राजेन्द्र बना पूर्व सरपंच
छुटन लाल कोली परसादी लाल सरपंच पाखर1 अध्यापक रामस्वरूप बैरवा लाला राम बाबूजी नानकराम बैरवा पूर्वउपसरपंच हरप्रसाद हरफूल मीणा भगोत पटेल ,बरजमोहन मीणा, सोहन गुर्जर श्रीनारायण, प्रजापत उप सरपंच सर्जन
मीणा, मोहन सिंह,रामकिशोर ,बनवारी लाल मीणा रेलवे गार्ड, हेमन्त, पवन शर्मा, समस्त विद्यायल स्टाफ एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे। पोग्रम सफल और सराहनीय रहा।




