गोण्डा ओडीएफ एवं नीर निर्मल गांव करुवापारा मे एक दिवसीय ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन:-

गोंडा से संवाददाता अर्जुन वर्मा रीडर टाइम्स

समुदाय आधारित ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं के संचालन एवं अनुरक्षण हेतु एक दिवसीय ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यशाला का आयोजन सोमवार को इटियाथोक विकासखंड क्षेत्र के ओडीएफ एवं नीर निर्मल गांव करुवापारा में किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नीर निर्मल परियोजना जनपद गोंडा के द्वारा किया गया। स्वच्छता एव पेयजल पर आधारित इस कार्यशाला में मुख्य रूप से जिले से आए हुए डीपीएमयू अर्थात जिला परियोजना प्रबंधन इकाई नीर निर्मल परियोजना के तकनीकी सलाहकार कुशल गुप्ता, अनिल द्विवेदी, शेख साहब ने मौजूद सभी ग्रामीणों से अधिक से अधिक जल शुल्क जमा करने तथा स्वच्छता पर ध्यान देने की अपील करी। अधिकारियों ने ग्रामीणों को स्वच्छता अपनाने सहित शुद्ध पेयजल संबंधी अनेक प्रकार की उपयोगी जानकारियां दी। कुशल गुप्ता ने तकनीकी जानकारी प्रदान करते हुए जल की गुणवत्ता एवं जल जनित बीमारियों के बारे में बताया तथा ग्रामीणों से कहा कि पानी को बचाएं क्योंकि जल ही जीवन है। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवानंद पांडे, रामकेवल तिवारी, सत्यनारायण मिश्रा, मनोज शुक्ला, सत्यदेव मिश्रा, प्रमोद पांडे, अमृतलाल, उमेश मिश्रा, सत्य प्रकाश ओझा, टंकी ऑपरेटर आलोक कुमार, प्राथमिक विद्यालय करुवापारा के प्रधानाचार्य रामजी पांडे, इतवारी लाल, शिवचरण, अब्दुल मन्नान, अब्दुल कादिर, अब्दुल वहाब, लियाकत अली आदि अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे। अंत में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धीरेंद्र तिवारी बब्बू ने सभी का आभार व्यक्त किया और स्वक्षता तथा पेयजल की योजना में सहयोग की अपील की।