Home dausa ‘उपाध्याय शिक्षण संस्थान की तरफ से पुलिस प्रशासन के अधिकारियों का किया गया सम्मान,
‘उपाध्याय शिक्षण संस्थान की तरफ से पुलिस प्रशासन के अधिकारियों का किया गया सम्मान,
May 14, 2020

संवाददाता राकेश मिश्रा
रीडर टाइम्स
बांदीकुई : दौसा जिले के बांदीकुई शहर में बुधवार को उपाध्याय शिक्षण संस्थान व आदित्य सोलर प्लांट बांदीकुई की तरफ से उपखंड अधिकारी कार्यालय में कोरोनो योद्धाओं का सम्मान किया गया जिसमें उपखंड अधिकारी पिंकी मीणा , पुलिस वृताधिकारी संजय सिंह , बसवा तहसीलदार ओमप्रकाश गुर्जर , उप तहसीलदार धर्मेंद्र मीणा , नगरपालिका अधिशासी अधिकारी बनवारी लाल मीणा व उपखंड अधिकारी कार्यालय स्टाफ व नगरपालिका स्टाफ का सम्मान एस.पी उपाध्याय व अवधेश उपाध्याय की तरफ से किया गया ।इस दौरान मीडियाकर्मी व रीडर टाइम्स संवाददाता राकेश मिश्रा आदि का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर कमलेश सैनी बडियाल , लोकेश सैनी मुही , कालूराम सैनी , मनीष सैनी व आदित्य सोलर प्लांट परिवार उपस्थित था ।