Home dausa लायंस क्लब महवा सिटी व लियो क्लब महवा की नवीन कार्यकारिणी ने ली शपथ
लायंस क्लब महवा सिटी व लियो क्लब महवा की नवीन कार्यकारिणी ने ली शपथ
Jul 10, 2020

संवाददाता अवधेश अवस्थी
रीडर टाइम्स न्यूज़
महवा : जनसेवा के व्रत को लेकर कार्यरत लायन्स क्लब महवा सिटी व लियो क्लब महवा सिटी का संयुक्त पदस्थापन व कोरोना महामारी पर बचाव हेतु संगोष्ठी का कार्यक्रम कस्बे के भरतपुर रोड स्थित होटल खण्डेलवाल मे बुधवार को आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रान्तपाल लायन डॉक्टर देवेन्द्र मदान, रीजनल चेयरपर्सन लायन प्रेमपाल सिंह ,जोन चेयरपर्सन लायन जी सी गोयल व लियो डिस्ट्रिक्ट एडवाइजर लायन नरेश बंसल शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि लायन देवेन्द्र मदान द्वारा लायन्स क्लब महवा सिटी व लियो क्लब महवा सिटी की नयी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई गयी ।कोरोना महामारी पर कोरोना से बचाव एवं सावधानी हेतु लायन डाँक्टर सुमित मित्तल ने कहा कि हम सभी को कोराना महामारी से कैसे बचा जा सकता है |
इसके बारे में विस्तृत रूप से पूर्ण जानकारी दी।महवा कस्बा सहित क्षेत्र में कोरोना महामारी जागरुकता हेतु लायंस क्लब महवा सिटी द्वारा महवा शहर में विभिन्न जगहों पर लगाये जाने बैनर का विमोचन भी किया गया।कार्यक्रम मे लायंस क्लब महवा सिटी के लायन दिनेश खण्डेलवाल , लायन राकेश बंसल, लायन लोकेश मिश्रा , लायन आकाश खण्डेलवाल , लायन डॉ राकेश अवस्थी , लायन डाँक्टर जगमोहन गोयल, लायन डॉ माधव खण्डेलवाल, लायन अतुल अग्रवाल,लायन डाँक्टर सुमित मित्तल ,लायन एडवोकेट अब्दुल हई खा , लायन डाँक्टर पंकज गुप्ता, लायन दीनदयाल ताम्बी,लायन हरी खण्डेलवाल, लायन मनमोहन ताम्बी, लायन महेश गोयल , लायन चंद्र मोहन गर्ग, लायन विकास बोहरा, लायन धर्मेंद्र शर्मा, लायन मनीष खंडेलवाल , लायन नितिन जांगिड़ एवं लियो क्लब महवा सिटी के नवनियुक्त अध्यक्ष लियो डॉ. तन्मय खंडेलवाल, लियो सौरभ सिंघल, लियो अमित खण्डेलवाल ,लियो संतोष शर्मा,लियो यश खण्डेलवाल, लियो अतुल गोयल,लियो विशाल पाराशर,लियो ॠषभ अग्रवाल,लियो मोहित अग्रवाल,लियो पंकज गोयल उपस्थित थे। इस दौरान समाजसेवी लायन अजय बोहरा ने नए सदस्य के रूप मै लायंस क्लब महवा सिटी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में सभी लोगों द्वारा मास्क एवं सोशियल डिस्टनसिंग का नियमानुसार पालन किया गया।