Home dausa जिम्मेदार लोग उड़ा रहे सरकारी आदेशों की धज्जियां
जिम्मेदार लोग उड़ा रहे सरकारी आदेशों की धज्जियां
Jul 13, 2020

संवाददाता राकेश शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
लालसोट : नगरपालिका सभागार में नगरपालिका के मनोनीत सहवृत पार्षदों के शपथग्रहण के दौरान लालसोट नवनियुक्त उपखण्ड अधिकारी एसडीएम गोपाल जांगिड़ का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया वहीं गौरतलब है कि विगत दिनों राज्य सरकार की जारी एडवाइजरी मे साफ साफ निर्देश दिये गए थे कि कोई भी प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी किसी भी सम्मान समारोह में शिरकत नहीं करेंगे और ना ही किसी भी प्रकार का सम्मान लेंगे।अब सवाल यह निकलता है कि जब जिम्मेदार लोग ही राज्य सरकार के आदेशों की धज्जियां उठायेंगे तो आमजन से कहा करे पालना ।