एक दशक से बन्द सिकंदरा रोड़ स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर अब फिर से दिखेगी चहल पहल

संवाददाता राकेश मिश्रा

रीडर टाइम्स न्यूज़

बांदीकुई : उपखण्ड के अंतर्गत एक दशक से बंद सिकन्दरा रोड स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर अब से एक बार फिर से लोगों को चहल-पहल देखने को मिलेगी ।विधायक गजराज खटाणा के प्रयासो से शनिवार को नवसृजित बस स्टैंड का लोकार्पण किया गया ।इस दौरान नवसृजित बस स्टैंड के अन्दर सी सी रोड का भी लोकापर्ण किया गया ।

विधायक ने बताया कि उक्त बस स्टैंड से सुबह 6 बजे एक बस बांदीकुई से चलकर गुढाकटला भावता भावती होते हुए जिला मुख्यालय दौसा तक जायेगी इसी तरह शाम को भी एक रोडवेज बस दौसा से भावता गुढाकटला होते हुए बांदीकुई तक प्रारम्भ की गयी है साथ ही लम्बे समय से बाईपास होकर गुजर रही सभी रोडवेज बसों का भी बस स्टैंड से होकर गुजरना अनिवार्य कर दिया है ताकी स्थानीय लोगो को सहुलियत मिल सकेगी अब बस स्टैंड से दौसा अलवर बालाजी जयपुर सहित कई बडे शहरों के लिए यातायात सुलभ हो जायेगा ।

इसके पश्चात विधायक जी आर खटाणा ने शहर के हरिपुरा रोड स्थित शमशान घाट पर सुलभ काम्प्लैक्स का भी उद्घाटन किया साथ ही विधायक ने घोषणा की है कि उक्त सुलभ काम्प्लैक्स का को पुरी तरह शुल्क मुक्त रखा जायेगा, उपयोगकर्ता से किसी प्रकार का कोई चार्ज नही वसूला जायेगा ।साथ ही विधायक ने यह भी बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बांदीकुई मे भी सुलभ काम्प्लैक्स का उद्घाटन किया गया है।
इस दौरान बांदीकुई नगरपालिका अध्यक्ष लक्ष्मी जायसवाल , नगर अध्यक्ष अशोक काठ , ब्लॉक अध्यक्ष तेजसिंह सिहर्रा, बी के अध्यक्ष , जयसिंह बैरवा, पार्षद सीमा चौधरी , नव नियुक्त डॉक्टर हरि सिंह पिलवाल , संगठन महासचिव गिरीश शर्मा, ब्लॉक उपाध्यक्ष हरिमोहन माल, ब्लॉक प्रवक्ता विश्राम प्रजापत, अधिशाषी अधिकारी बनवारी लाल मीना , नगरपालिका कनिष्ठ अभियंता लाखन सिंह गुर्जर, समाज सेवी गौतम सेठी पूर्व, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी सहित अन्य मौजूद थे ।