Home dausa डॉ. सुधाकर शर्मा होंगे आयुर्वेद विभाग दौसा में उपनिदेशक
डॉ. सुधाकर शर्मा होंगे आयुर्वेद विभाग दौसा में उपनिदेशक
Sep 01, 2020

ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स न्यूज़
दौसा : आयुर्वेद विभाग राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार, दौसा में उप निदेशक पद पर डॉ. सुधाकर शर्मा ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। डॉ.शर्मा इससे पूर्व दौसा में ही सहायक निदेशक पद पर कार्यरत थे।कार्यग्रहण के अवसर पर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मस्तराम महंत, प्रदेश नर्सेज अध्यक्ष गिरिराज शर्मा, जिला महा सचिव डॉ. सतीश मीना, डॉ. रामस्वरूप मीना, पीएमओ डॉ. विष्णुकांत तिवाड़ी , राम खिलाड़ी गुर्जर, मोहनलाल गहलोत , मुरारी लाल शर्मा, दिनेश शर्मा, लक्ष्मी नारायण मोरी एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे। सोशल डिस्टनसिंग की पालना करते हुए उपनिदेशक ने सभी के अभाव अभियोगों के निस्तारण करने एवं सहयोग की अपील की। इस दौरान सेवानिवृत उप निदेशक डा0 सुधीर कुमार चतुर्वेदी का माला व साफा पहना कर भावभीनी विदाई दी गई।