बद्री सर्राफा व्यापारी गोलीकांड में विकास नगर इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

रिपोर्ट धनंजय अवस्थी

रीडर टाइम्स न्यूज़

लखनऊ / राजधानी लखनऊ के विकास नगर थाना क्षेत्र में हुई बीती रात घटना बद्री सर्राफा व्यापारी अभिषेक केशरवानी को जिस तरह से बदमाशों ने गोली मारी. उसको लेकर पुलिस ने भले ही घटना के मुख्य आरोपी अष्टभुजा पाठक को गिरफ्तार कर लिया हो. लेकिन अभी वारदात को अंजाम देने वाले शूटर पुलिस के गिरफ्त से दूर हैं. जिस पर नाराजगी दिखाते हुए पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने इंस्पेक्टर विकास नगर ऋषि देव सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है | बता दे कि, बुधवार की रात अभिषेक केशरवानी अपनी दुकान को बंद करके घर जा रहे थे तभी जमीनी विवाद की पुरानी रंजिश में अष्टभुजा पाठक में भाड़े के शूटरों से इस वारदात को अंजाम दिलाया था. जिसमें अभिषेक केशरवानी के कंधे पर गोली लगी. जिनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है और वह खतरे से बाहर भी बताए जा रहे है।.लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे का कहना है कि अभिषेक केशरवानी के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए अष्टभुजा को हिरासत में लिया गया था। जिस से पूछताछ की गई तो इस घटना का खुलासा हुआ है। इस घटना में एक और जानकारी मिली है कि, जमीनी विवाद को लेकर मोहनलालगंज थाने में भी मुकदमा पंजीकृत है। उसकी भी जांच की जा रही है ,.फिलहाल आरोपी अष्टभुजा पाठक को गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द ही इस घटना का खुलासा करते हुए शूटरों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा |