दबंगों ने दी जान से मारने की धमकी
Jan 29, 2021

संवाददाता मनोज तिवारी
रीडर टाइम्स न्यूज
सीतापुर के थाना सकरन के महाराज नगर के ग्राम केवलपुर निवासी विवेक कुमार पुत्र छविनाथ ने राम कृपाल , दिनेश कुमार पुत्र जियालाल , विष्णु कुमार पुत्र तिलक को रास्ते में कीचड़ ना करने और पानी ना फेंकने को कहा तो गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी और कहा कि पानी तो हम निकालेंगे और कीचड़ भी करेंगे तुम्हें जो करना हो वह कर लो विष्णु कुमार काफी दबंग प्रवृत्ति का आदमी है और कोई भी घटना को अंजाम दे सकता है। इसलिए प्रार्थी विवेक कुमार ने प्रार्थना पत्र देकर थाना प्रभारी सकरन से न्याय की गुहार लगाई।