हरदोई से लखनऊ राजमार्ग पर , मोटरसाइकिल सवार को चार पहिया वाहन ने मारी टक्कर
Oct 15, 2021

संवाददाता नमन श्रीवास्तव
रीडर टाइम न्यूज़
सण्डीला : हरदोई से लखनऊ राजमार्ग पर अली टंकी के पास एक मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया , इसकी सूचना जैसे ही प्राप्त हुई C.H.C अस्पताल पर 102 की एंबुलेंस पर कार्यरत ईएमटी अरविंद कुमार व पायलट भीम शंकर ने मौके पर जाकर मरीज को उठाया और अस्पताल में एडमिट किया गया ,

हालत गंभीर होने के कारण उसे लखनऊ रेफर किया घायल व्यक्ति का नाम ज्ञानेंद्र पाल 28 वर्ष पुत्र देवी प्रसाद निवासी ग्राम ससपन मलिहाबाद लखनऊ का रहने वाला है। वह अपनी पल्सर बाइक से संडीला कुछ खरीदारी करने आया था और वापस जा रहा था।