Home अलग हट के गले लगने से होता है ये फायदा, जानकर रह जायेंगे आप हैरान
गले लगने से होता है ये फायदा, जानकर रह जायेंगे आप हैरान
Oct 22, 2021

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
कभी कभी इंसान तनाव या किसी परेशानी के कारण घुटन भरी जिंदगी जीता है और अंदर ही अंदर से काफी टूट सा जाता है लेकिन कोई कितना ही परेशान हो, खुद या कोई साथी, जो भी गले लगाता है, परेशानियों से निजात पाने लगता है। इस तरह एक व्यक्ति की आत्मिक ऊर्जा दूसरे के चित्त और चेतन में प्रवेश करने लगती है। फिर परेशान व्यक्ति को तो राहत मिलती ही है, जो दूसरे को गले लगा रहा है वह खुद भी ऊर्जा से भर उठता है।

प्यार भरी जादू की झप्पी न केवल आपके रिश्तों में गर्माहट बढ़ाती है बल्कि सेहत से जुड़े भी इसके कई फायदे हैं। गले लगने से न केवल तनाव दूर होता है बल्कि संक्रमण का रिस्क भी कम होता है। तनाव के कारण प्रतिरोधी क्षमता कम होती है लेकिन गले लगने के दौरान यह घटता है जिससे प्रतिरोधी क्षमता बढ़ती है और संक्रमण का रिस्क घटता है।शोध के दौरान 404 प्रतिभागियों का परीक्षण किया गया है और पाया गया कि इससे संक्रमण का रिस्क घटता है।