Home राज्य उत्तरप्रदेश बिजली कटौती को लेकर क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप वर्मा ने पावर कार्पोरेशन लिमिटेड लखनऊ को भेजा पत्र
बिजली कटौती को लेकर क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप वर्मा ने पावर कार्पोरेशन लिमिटेड लखनऊ को भेजा पत्र
Apr 21, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
बलरामपुर :- विधानसभा क्षेत्र 293 उतरौला में अघोषित बिजली कटौती को लेकर विधायक राम प्रताप वर्मा ने प्रबंधक निदेशक उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लि० लखनऊ को पत्र भेजा। दिए गए पत्र में कहा है कि वर्तमान समय में भीषण गर्मी का प्रकोप चल रहा है जिसके कारण उतरौला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में निर्वाध विद्युत आपूर्ति की आवश्यकता है परन्तु वर्तमान समय में मध्यांचल विद्युत वितरण के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र 293 उतरौला में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि में कई घंटों की विद्युत कटौती की जा रही है जिसके चलते आम जन भीषण गर्मी में काफी परेशान व आक्रोशित हैं।

शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के परेशान बाशिंदों ने विद्युत कटौती की मुझसे बार बार शिकायत करते हुए समस्या से निदान की मांग की जा रही है।विधायक ने विधानसभा क्षेत्र उतरौला के शहरी व ग्रामीण इलाकों में की जा रही अघोषित विद्युत कटौती को तत्काल समाप्त कराते हुए निर्वाध रूप से विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग को निर्देशित करने की मांग की है।