Home  Breaking News  सभी ग्रामो में शत प्रतिशत शौचालयो का निर्माण हो व कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति दे-सांसद अंसुल वर्मा व अंजू बाला 
                               सभी ग्रामो में शत प्रतिशत शौचालयो का निर्माण हो व कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति दे-सांसद अंसुल वर्मा व अंजू बाला
                                May 07, 2018
                                                                
                               
                               
                                
हरदोई:- जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के अन्तर्गत जिला विकास समन्वयक एवं अनुश्रवण समिति दिशा की बैठक विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में सांसद अंशुल वर्मा की अध्यक्षता में आहूत की गयी। बैठक में सांसद ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत सांसद आर्दश गांवों में शत प्रतिशत शौचालयों का निर्माण कराया जाये और बरसात एवं गांवों में बीमारी को देखते हुए सभी गावो में सफाई अभियान चलाकर सफाई कराये और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी करायें।सांसद ने बैठक में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र से कहा कि शहर के सभी चैराहो पर सीसी कैमरे लगवाने के लिए वह सांसद निधि से धन देगें। उन्होने कहा कि इसके साथ ही मेन चौैराहों पर यातायात लाइट लगवाने के साथ शहर में वाटर एटीएम लगवाने की व्यवस्था करें ताकि लोगों को गर्मी में ठंढ़ा पानी पीने को मिले सके।
       बैठक में श्री मिश्र ने बताया कि शहर में सात सामुदायिक शौचालय संचालित है तथा पाच सामुदायिक शौचालयों का निर्माण शीघ्र कराया जायेगा।सण्डीला एवं कछौना सहित अन्य कस्तूरबा विद्यालयों में विद्युतीकरण तथा खिड़किया टूटी व जाली आदि न होने पर सांसद अन्जूबाला ने उपस्थित एबीएसए को निर्देश दिये कस्तूरबा विद्यालयों की बालिकाओं को किसी प्रकार की परेशानी न होने दी जाये और तत्काल खिड़कियों में जाली लगवायी जायें। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कस्तूरबा विद्यालयों की बिजली किसी भी हालत में काटी न जाये। तेजीपुर एवं चमरौधा में विद्युतीकरण की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सांसद अन्जूबाला ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सांसद आदर्श गांवों में प्राथमिकता पर विद्युतीकरण करायें। उन्होने कहा कि विद्युत से जली फसलों एवं मृतक हुए लोगों को मुआवजा शीघ्र दिलायें।
       नगर की मुख्य सड़को के सौंदर्यीकरण के सम्बन्ध में अंशुल वर्मा ने डीएफओ को निर्देश दिये कि सड़कों कि दोनो ओर अच्छे फूलदार वृक्ष लगवाये। इस पर डीएफओ ने बताया कि सड़को के दोनो ओर 10हजार पौधे लगायें जायेगें और उन्हें ट्री गार्ड से सेफ किया जायेगा।सांसद ने डीएफओ से कहा कि जनपद में चल रही अवैध आरा मशीनों एवं अवैध लकड़ी कटान पर तत्काल कार्यवाही करें। मार्डन स्कूलों के सम्बन्ध में प्रधानाचार्य जीआईसी ने बताया कि जनपद में तीन माडल स्कूल है और सभी में कक्षा 6,9 एवं 11 के बच्चों का नामांकन किया जा रहा है।
       गल्ला मंडी में वृक्षा रोपण के सम्बन्ध में मण्डी सचिव नीलिमा गौतम ने बताया कि मंडी में 600 वृक्ष लगाये जायेगें तथा 10-10 सीट के दो शौचालयों का निर्माण भी कराया जा रहा है।गांवो में खराब नलकूपों के सम्बन्ध में अध्यक्ष ने अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिये कि खराब नलकूपों को जल्द ठीक कराया जाये और जिन नल कूपों पर नलकूप चालक नहीं रहते है और गांव वालों से धनराषशि की वसूली करते है ऐसे नलकूप चालकों पर सख्त कार्यवाही की जाये। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में सांसद ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि झोलाछाप डाक्टरों के विरूद्व अभियान चलाकर छापेमारी की जाये और कड़ी से कड़ी कार्यवाही करायें। उन्होने कहा कि अस्पतालों में चिकित्सकों एवं दवाओं की उपलब्धता बनायें रखी जायें। बैठक में सांसद अन्जू बाला ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का सम्पूर्ण लाभ ग्रामीणों को दिया जाये तथा सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी जाये।
     बैठक में ग्रामीण स्वच्छ मिशन, प्रधानमंत्री संड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री बीमा, प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन, उज्ज्वला, सौभाग्य, प्रधानमंत्री सिंचाई, सर्व शिक्षा अभियान,श्यामा प्रसाद मुख़र्जी अर्बन मिशन, ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजना, मनरेगा योजना सहित सभी निर्माण एवं विकास कार्यो की समीक्षा मा0 सांसद एवं प्रतिनिधियों द्वारा की गयी। बैठक में अध्यक्ष ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन समय सीमा में करें तथा कराये गये कार्यो के बारे में जनप्रतिनिधियों को समय से अवगत करायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीमल अहमद, नगर मजिस्ट्रेट वन्दिता श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र,डीएफओ राकेश चन्द्रा,उपायुक्त उद्योग केन्द्र लाल जीत सिंह,जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह, पीडी, डीसी एनआरएलएम सुरेन्द्र कुमार गुप्त, डीसी मनरेगा राजनाथ प्रसाद भगत, अधिशासाषी अभियंन्ता विद्युत, जल निगम, सिंचाई सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।