रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क

कैसे पूरा हो सकता हैं स्वच्छ भारत का सपना पूरा जब नगरपालिका है मौन। सण्डीला अंतर्गत मोहल्ला मानस नगर वार्ड सं 6मे नहीं हो पा रहा सपना पूरा बताते चले की मोहल्ला निवासी श्रवण कुमार द्वारा लिखित तथा मौखिक आलाअधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है। परंतु संतोषजनक कोई कार्यवाही नहीं हो रही कागजात पर ही हो जाता है। निस्तारण कहना है कि इसी वार्ड ने गंदगी से अनेकों बीमारियों का जन्म हो रहा है। कुछ माह पूर्व वार्ड निवासी ऋषि कुमार शुक्ला के दो पुत्र डेंगू जैसी बीमारी का शिकार हुए जिससे उनकी मौत हो गयीं । आखिर अधिकारी इतनी बडी अनदेखी कैसे कर रहे जबकि पशुओं का पालन नगर पालिका सीमा बाहर पालने का आदेश भी करती है । पालिका फिर भी कागज़ पर निस्तारण क्यों । अगर इस तरीक़े से अनदेखी कि गयीं तो हो सकता है कोई भी बीमारियों का शिकार मोहल्ला निवासियों का कहना है अगर नगर – पालिका कुछ नहीं करती तो वह न्यायालय कि शरण लेने का काम करेंगे।
                                                                    




