कानपुर : कानपुर परमट स्थित प्रसिद्ध बाबा आंन्देस्वर दरवार में माता महालक्ष्मी का चूड़ियों से भव्य श्रृंगार किया गया . चूड़ियों का अदभुत श्रृंगार देखकर भक्तगण भावविहोर हो गए . बाबा के दरबार में रामचरित मानस का पाठ हुआ एवं भगवान श्रीराम जी का राजतिलक करके मधुर- मधुर भजनो का आनंद भक्तो ने लिया.
इस अवसर पर श्री श्याम बाजपेई, जितेन्द्र बाजपेई, धर्मेन्द्र, बाजपेई, तेज नारायण तिवारी,शिव कुमार शुक्ल, अन्नू पुजारी एवं काफी संख्या में भक्त गण मौजूद रहे .