सीएसके के खिलाफ विराट कोहली बनना चाहेंगे यह रिकॉर्ड्स

रीडर टाइम्स डेस्क
आईपीएल 2025 का 25वा मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है यह मुकाबला चेन्नई के …

रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी ) और चेन्नई सुपर किंग्स का सामना आईपीएल 2025 में होगा। आरसीबी अंक तालिका में तीसरा स्थान पर है । और प्लेऑफ में जगह बनाने के करीब है अगर आरसीबी इस मुकाबले में जीत दर्ज करने में सफल रही तो प्लेऑफ के लिए जगह लगभग पक्की कर लेगी दूसरी ओर सीएसके के लिए अंतिम चार की दौड़ समाप्त हो चुकी है और अब वह दूसरी टीमों का समीकरण बिगाड़ सकती है।

धोनी कोहली के कारण मैच बना खास –
महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की मौजूदगी के कारण यहां मैच खास बन गया। क्योंकि क्रिकेट प्रेमियों को भारतीय क्रिकेट के इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को संभवत आखिरी बार एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा। इस मैच में हालांकि सभी के निगाहें धोनी और कोहली पर टिके रहेंगे। कोहली इस समय बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में 443 रन बनाए और वह फिर से ऑरेंज कैप हासिल करने की कोशिश करेंगे जो प्रतियोगिता में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को मिलती है।

चेन्नई को चाहिए 50 वाला बदला –
आरसीबी और सीएसके की मौजूदा सीजन में दूसरी बार भिड़ंत होगी। दोनों की जब 28 मार्च को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में टक्कर हुई थी। तब आरसीबी ने 50 रनों से विजय परचम फहराया था। आरसीबी के पहुंच के अवैध किले में 17 साल बाद जीत नसीब हुई थी। जख्मी धोनी ब्रिगेड शनिवार को आरसीबी के घर में बदला लेने की फिराक में होगी। दोनों ने आईपीएल में आपस में कुल 35 मैच खेले। इस दौरान सीएसके का पल्ला भारी रहा। चेन्नई ने बार बेंगलुरु को धोई धूल चटाई आरसीबी को सीएसके के सामने केवल 12 मर्तबा जीत मिली एक मुकाबला बेतनिजा रहा।

चेन्नई के बल्लेबाजों ने अभी तक टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया। उनकी टीम को उम्मीद होगी कि उनके बल्लेबाज जैसे आयुष म्हात्रे ,सैम कुरेन , डेवाल्ड ब्रेविस और शिवम दुबे अच्छा योगदान देंगे। जिससे कि धोनी अंतिम ओवर में अपने सर परिचित आक्रामक अंदाज में रन बना सके। वही सीएसके के गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन करना होगा। जो इस सीजन ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके।

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है –
आरसीबी –
विराट कोहली ,जैकब बेथेल , रजत पाटीदार (कप्तान ) जितेश शर्मा (विकेटकीपर )टीम डेविड ,कुणाल पांड्या , रोमारियो रेफर्ड , भुनेश्वर कुमार , सूर्य शर्मा जोश हेजलवुड ,यश दयाल।

सीएसके –
शेख रशीद ,आयुष म्हात्रे ,सैम करन , रविंद्र जडेजा ,डेवाल्ड ब्रेसिव , शिवम दुबे ,दीपक हुडा ,महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान विकेटकीपर), नूर अहमद ,खलील अहमद ,माथीशा पथिराना।