रीडर टाइम्स डेस्क
दुनिया के पांचवें सबसे अमीर इंसान वॉरेन बफे ने 94 साल की उम्र में अपनी कंपनी बर्फ शेयर हैथवे के सीईओ का पद छोड़ने का ऐलान किया …

दिग्गज निवेशक और दुनिया के पांचवें सबसे अमीर इंसान वॉरेन बफेट इस समय चर्चा में है दरअसल 94 साल की यह अरबपति कारोबारी अब रिटायर होने वाला है और कंपनी की एनुअल मीटिंग में बीते शनिवार को बफेट ने अचानक अपनी कंपनी वर्क शेयर हैथवे के सीईओ पद से हटाने का ऐलान कर सभी को चौंका दिया। खास बात यह है कि अमीरों की लिस्ट में लंबे समय से टॉप लेवल पर शामिल वॉरेन बफेट ने कोई भी फैक्ट्री नहीं लगाई। सिर्फ निवेश के दम पर यह मुकाम हासिल किया और आज उनके नाम पर सैकड़ो कंपनियां है।
सालाना बैठक में रिटायरमेंट का ऐलान –
सबसे पहले बता दे की एनुअल मीटिंग में वॉरेन बफेट ने कहा क्या , उन्होंने करीब 40000 शेरहोल्डर्स को चौकाते हुए लगभग 6 दशक तक नेतृत्व करने के बाद अपनी कंपनी की कमान किसी और के हाथ में सौंपने की घोषणा की। उन्होंने कहा मुझे लगता है कि अब समय आ गया है। जब वर्ष के अंत तक कंपनी को नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिल जाना चाहिए। यानी वॉरेन बफेट 2025 के अंत में बर्कशायर हैथवे को छोड़ देंगे और उनकी जगह नए सीईओ जिम्मेदारी संभालेंगे वॉरेन बफेट ने कंपनी में उपाध्यक्ष ग्रेड एबल को नया सीईओ चुना है।
एक रिपोर्ट कि , माने तो यह आंकड़ा करीब 200 के आसपास पहुंच चुका है इनमें रेल लाइन , फाइनेंस, कपड़ा ,एंटरटेनमेंट, खाद और पेय , फर्नीचर , घरेलू प्रोडक्ट ,आइसक्रीम , मीडिया ,कॉस्मेटिक समेत एनर्जी और कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी कम्पनिया शामिल हैं। 60 के दशक में लगभग दिवालिया हो चुकी है वर्कशायर हैथवे आज 1.16 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैंप टोपी वाली कंपनी में बदल चुकी हैं। और इसका कारोबार पूरा अमेरिका में फैला हुआ है इसका हेड क्वार्टर ओमाहा नेब्रास्का में हैं।
अमीर बनने का बफेट मंत्र –
बफेट नैना केवल एक दिग्गज निवेशक बल्कि अपनी चैरिटी के लिए भी जाने जाते हैं उन्होंने अपने रिटायरमेंट के ऐलान के साथ यह भी साफ कर दिया कि वह एक भी शेयर नहीं बेचेंगे और निधन के बाद उनकी संपत्ति दान दी जाएगी अगर बात करें वॉरेन बुफेट के छोटी शुरुआत से बुलंदियों तक पहुंचाने के बारे में तो वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी कामयाबी के मंत्र शेयर करते रहते थे।
169 अरब के हैं नेटवर्थ –
ब्लूमबर्ग के रियल टाइम बिलियनर्स इंडेक्स को देख तो 169 अरब डॉलर करीब 14 लाख करोड रुपए है और इस आंकड़े के साथ में दुनिया के पांचवें सबसे अमीर इंसान है। हाल 2025 में अब तक कमाई के मामले में बुफे अव्वल रहे और उनकी संपत्ति में 26.6 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। निवेश की दुनिया में सबसे बड़ा नाम बन चुके वारेन बुफेट के पोर्टफोलियो में शामिल शहरों में से सबसे फेवरेट बर्कशायर हैथवे ,न्यू होल्डिंग्स , एऑन , टी -मोबाइल , वेरीसाइन और कोका-कोला सबसे ऊपर है। यह एक बात और बता दे कि भले ही वारेन बुफेट आज दुनिया के पांचवें सबसे अमीर इंसान है और उनके पास बेशुमार दौलत है लेकिन उसके बावजूद अपने ओमाहा स्थित इस घर में रहता है जिसे उन्होंने 1958 में खरीदा हाल की उनके पास कई लग्जरी घर है।