रीडर टाइम्स डेस्क
जानकारी के मुताबिक़ धीरज ने अपने घर में ५ मजार बनवा रखी थी हालाँकि राष्ट्रीय योगी सेना के जिला अध्यक्ष सुमित शर्मा ने पुलिस से शिकायत की तो मजार को खुद ही युवक ने हटा लिया …

- पीलीभीत में घर में बना रखे थे पांच मजार
- पीलीभीत में धीरज सक्सेना ने अपने घर के एक कमरे में कई मजरे बना रखी थी
नेपाल बॉर्डर से सटे पीलीभीत जिले का गांव सिम्बुआ इन दिनों चर्चा का केंद्र बन गया हैं वजह को हैरान करने वाली हैं जिस गांव में सिर्फ एक मुस्लिम परिवार रहता हो वह के एक हिन्दू युवक धीरज सक्सेना के घर में एक दो नहीं बल्कि 5 मजरे मिली है। बाद में कुछ युवकों को बुलाकर इन मजारों को तुड़वा दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है पुलिस से शिकायत करने वाले राष्ट्रीय योगी सी का कहना है कि धीरज सक्सेना लोगों को गुमराह पीलीभीत कर रहा है ।
पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार धीरज ने गैर समुदाय के लोगों के संपर्क में आकर अपने परिवार के साथ मिलकर घर में मजार बना लिया था आरोप है कि वह गांव के अन्य लोगों को भी धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करता था और कथित सामाजिक तत्वों को अपने घर में शरण में देता था धीरज ने बताया कि वह हिंदू धर्म का ही है और कई साल पहले उसके परिवार में एक के बाद एक मौतें हो रही थी। परेशान होकर उसने कछौछा शरीफ के मखदूम अशरफ बाबा की चिराग बत्ती की इसके बाद से उसके घर में सब कुछ ठीक हो गया और मौत का सिलसिला भी एक रुक गया इस तरह से उसने अपने निजी मकान में कई साल पहले पांच मजार बना ली थी।