रीडर टाइम्स डेस्क
लखनऊ में बस में लगी आग में पांच लोगों को जिंदा जलने के बाद एक और हादसा हो गया चिनहट में ट्रक में आग लगने से ड्राइवर जिंदा जल गया वहीं क्लीनर झुलस गया …

दिल्ली से बिहार जा रही एक प्राइवेट बस जब लखनऊ पहुंची तो उसमें अचानक आग लग गई बस में सवार यात्री नींद में थे। इनमें पांच यात्री जिंदा जल गए। बस में आग का पता चलते ही चीज पुकार मच गई अब इस घटना में सामने आया कि आग लगने के बाद भी बस एक किलोमीटर तक दौड़ती रही और ड्राइवर ने किसी भी यात्री को इस बारे में नहीं बताया।
लखनऊ के चिनहट इलाके में गुरुवार सुबह मौरंग लादे ट्रैकों की आपस में टक्कर हो गई। जबरदस्त टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई। आग में फंसने से ट्रक ड्राइवर जिंदा जलने से मौत हो गई। क्लीनर भी झुलस गया वहां मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। क्लीनर को अस्पताल में इलाज कराया वहीं मृतक के घर वालों को सूचना दे दी गई।
प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि , कुछ ही मिनट में बस धुएं और आग में तब्दील हो गई। जब बस में आग लगी तब वह सड़क पर दौड़ रही थी। बस में सवारी यात्रियों को आज का अभ्यास ही नहीं हुआ ड्राइवर ने बस नहीं रोकी न किसी को आगाह किया। वह खुद चलांग लगाकर भाग गया। हर तरफ चीख पुकार चीज के बीच लोग जैसे तैसे बाहर निकले लेकिन तब तक पांच लोग जिंदा जल गए। जिनकी अभी शिनख्त नहीं हो पाई है।