रीडर टाइम्स डेस्क
जिला प्रशासन से अनुमति न मिलने की बावजूद राहुल गांधी गुरुवार को दरभंगा के अंबेडकर छात्रावास पहुंचे वे छात्रों से संवाद तो नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने मंच से छात्रों को संबोधित किया …

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार दौरे पर हैं। दरभंगा में राहुल गांधी को छात्रों के साथ “शिक्षा न्याय संवाद” करना है लेकिन शिक्षा न्याय संवाद के कार्यक्रम स्थल को लेकर काफी विवाद और हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। दरअसल , प्रशासन ने दरभंगा के अंबेडकर कल्याण छात्रावास में कांग्रेस को यहां कार्यक्रम करने की इजाजत नहीं दी थी। दरभंगा जिला प्रशासन ने कांग्रेस को टाउन हॉल में कार्यक्रम करने को कहा था। इसके बावजूद दरभंगा पहुंचने के बाद राहुल गांधी अंबेडकर छात्रावास में ही शिक्षा न्याय संवाद को लेकर आ गए। हालांकि प्रशासन ने राहुल गांधी को बताया कि छात्रावास के आसपास धारा 163 लागू है और वहां कार्यक्रम नहीं हो सकता लेकिन राहुल गांधी टस से मस नहीं हुए इसके बाद राहुल गांधी अपना काफिला लेकर अंबेडकर छात्रावास की तरफ निकल पड़े। दरभंगा एयरपोर्ट से लनामिवि परिसर डॉ नगेंद्र झा स्टेडियम पहुंचे वहां से वह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम स्थल अंबेडकर छात्रावास के ओर रवाना हो गए। इसके बाद वह आखिरकार अंबेडकर छात्रावास पहुंच गए यहां राहुल गांधी ने अपना भाषण भी दिया और कहा कि कोई शक्ति उन्हें रोक नहीं सकती हैं।
राहुल गांधी के दौरे से जुड़ी ताजा जानकारी –
दरभंगा नाका पांच के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की।
प्रशासन की रोग के बाद नाका चौक से अंबेडकर छात्रावास के लिए राहुल गांधी और अन्य नेता पैदल गए।
दरभंगा मोगलापुर के अंबेडकर छात्रावास में राहुल गांधी ने छात्रों के साथ शिक्षा न्याय संवाद किया।
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि संवाद कब से अपराध हो गया। राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए लिखा के नीतीश जी आप किस बात से डर रहे हैं क्या बिहार में शिक्षा और सामाजिक न्याय की स्थिति छुपाना चाहते हैं। काफिला रोक जाने पर राहुल गांधी अपने वहन से बाहर निकले और पैदल ही दलित छात्रों से संवाद के लिए निकल पड़े। दलित छात्रों से संवाद करते हुए राहुल गांधी ने वहां मौजूद छात्रों का हाल पूछा और कहा कि आपसे मिलने के लिए दिल्ली से आया हूं। उन्होंने कहा कि मेरा मकसद है कि आपसे बात करूं मेरे दिल में जो है। वह आपसे कहूं राहुल गांधी ने कहा कि प्रशासन ने मुझे रोका। आपको रोका जाता , दबाया जाता ,पेपर लीक किया जाता हैं।