केदारनाथ में एयर एम्बुलेंस हेलीकॉप्टर क्रैश

रीडर टाइम्स डेस्क
उत्तराखंड के केदारनाथ में शनिवार को एयर एंबुलेंस हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे। पायलट, डॉक्टर, और नर्स तीनों सुरक्षित है बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर ऋषिकेश एम्स से मरीज लेने केदारनाथ जा रहा था लैंडिंग के वक्त अचानक बेकाबू …

केदारनाथ धाम में एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना सामने आई यहां एम्स का सरकारी हेलीकॉप्टर बताया जा रहा है जिसका पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। हेलीकॉप्टर में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताया जा रहा है फिलहाल प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

सूत्रों की बात माने तो हेलीकॉप्टर मेडिकल सेवा के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। विदित हो कि पिछले दिनों उत्तरकाशी जाते वक्त हेलीकॉप्टर क्रैश होने से 6 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई थी। हेलीकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सेवा का हेलीकॉप्टर था। जो ऋषिकेश स्थित एम्स से केदारनाथ के लिए से चला था। इसमें से दो डॉक्टर एक पायलट सवार तक केदारनाथ हेलीपैड से 20 मीटर पहले हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ बताया गया कि तीनों लोग सुरक्षित है आपको बता दे कि इससे पहले बद्रीनाथ धाम में भी पिछले दिनों हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की गई थी।

हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित –
केदारनाथ में शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया जब एम्स ऋषिकेश का एक सरकारी हेलीकॉप्टर तकनीकी खराब के चलते इमरजेंसी लैंडिंग करने पर मजबूर हुआ राहत की बात यह रही कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी तीन लोग जिसमें पायलट भी शामिल था सुरक्षित है।