रीडर टाइम्स डेस्क
हरियाणा विश्वविद्यालय शिक्षा बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट घोषित हो गया इसमें 92.49 परसेंट बच्चे पास में सरकारी स्कूलों का पास रिजल्ट 89.30% राज्य की प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट 96.28% रिजल्ट में रेवाड़ी पहले …

हरियाणा विश्वविद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया। बोर्ड के अध्यक्ष प्रोफेसर पवन कुमार उपाध्यक्ष सतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सेकेंडरी शैक्षिक नियमित परीक्षा में 2,71, 499 परीक्षार्थी शामिल हुए जिनमें 2,51 ,110 उत्तीर्ण हुए पास प्रतिशत 92.49% रहा जबकि 5,737 परीक्षार्थियों को एसेंशियल रिपीट श्रेणी में रखा गया छात्राओं ने 94.06% पास प्रतिशत के साथ छात्रों 91.07% को 2.99% से पछाड़ा सभी पार्टी परीक्षार्थियों का पास प्रतिशत 73.08% रहा कर छात्रों ने संयुक्त रूप से प्रदेश में पहले स्थान पर जगह बनाई सभी ने 497 अंक हासिल किए हैं। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस बार कल 271499 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जिनमें से 251110 छात्र उतरे हुए 5737 छात्रों का परिणाम संस्कृत रिपीट की श्रेणी में आया छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों की तुलना में बेहतर रहा। परीक्षा परिणाम 94.06% छात्र सफल हुई जबकि छात्रों की पास प्रतिशत 91.07 नहीं राजकीय स्कूलों का पास प्रतिशत 89.30 रहा जबकि निजी स्कूलों का प्रदर्शन बता रहा और वहां से 96.28% छात्र पास हुए ग्रामीण छात्रों की पास प्रतिशत 92.35 और शहरी छात्रों की 92.83 रही परिणाम परीक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है स्कूल संस्थान अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड से लॉगिन कर परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।
परिणाम डाउनलोड की सुविधा –
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि संबंधित विद्यालय संस्थान आज शाम से बोर्ड की वेबसाइट पर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे सभी छात्र-छात्राओं अभिभावक और शिक्षकों को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।