रीडर टाइम्स डेस्क
आपके 13 पार्षदों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इन सभी ने नई पार्टी बनाने की घोषणा की सभी निगम पार्षद ने इस्तीफा देकर इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी बनाने का फैसला किया …

आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा पार्टी के तेरा निगम पार्षदों ने इस्तीफा दिया है इन सभी ने नई पार्टी बनाने की घोषणा भी की पार्षदों ने इस्तीफा का ऐलान करते हुए। आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर नगर निगम को ठीक से ना चल पाने का आरोप लगाया। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि जनता से किए गए वादे को पूरा न कर पाने के कारण हम पार्टी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।
दिल्ली नगर निगम में पिछले महीने बाद उलट फेर हुआ था एमसीडी चुनाव में बीजेपी के पार्षद राजा इकबाल सिंह ने मेयर बने थे। उन्हें 133 वोट मिले थे कांग्रेस उम्मीदवार मनदीप को सिर्फ 8 वोट मिले थे। आपने मेयर चुनाव का बहिष्कार किया था और अपना उम्मीदवार भी नहीं उतारा था। इस पूरे घटनाक्रम के बाद आप नेताओं में अंदरखाने नाराजगी देखी जा रही थी।
मुकेश गोयल के नेतृत्व में बनी नई पार्टी –
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और एमएसडी में संसद के पूर्व नेता मुकेश गोयल के नेतृत्व में आप में टूट हुई गोयल ने ऐलान किया कि उन्होंने और उनके समर्थक परिषदों ने अब लग रहा पकड़ने का फैसला किया इस नई पार्टी का नाम इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी रखा गया है।
इन पार्षदों ने छोड़ी पार्टी
जिन तेरा पार्षदों ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया उनमें मुकेश गोयल , हिमानी जैन ,दीपेंद्र कुमार ,राजेश कुमार ,लाठी, सुमन ,अनिल राणा और दिनेश भारद्वाज शामिल।
इस्तीफा देने वाली हिमानी जैन ने क्या कहा –
हिमानी जैन ने कहा हमने इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी नाम की नई पार्टी बनाई हमने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया पिछले ढाई साल में निगम में कोई काम नहीं हुआ जो होना चाहिए था हम सत्ता में थे फिर भी हमने कुछ नहीं किया हमने नई पार्टी बनाई क्योंकि हमारी विचारधारा दिल्ली के विकास के लिए काम करना है हम उसे पार्टी का समर्थन करेंगे जो दिल्ली के विकास के लिए काम करेगी अब तक 15 पार्षदों ने इस्तीफा दे दिया और भी शामिल हो सकते हैं।
दिल्ली की राजनीति में नई हलचल
दिल्ली नगर निगम में इस नई पार्टी के गठन से राजनीति में एक नई हलचल पैदा होगी दिल्ली में आपके दबदबे की चुनौती देने के लिए इस वस्तु का उभरना राजनीतिक समीकरण कर्म में बड़ा बदलाव ला सकता है।
आम आदमी पार्टी का रुख
अभी तक आम आदमी पार्टी की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई हालांकि पार्टी के आंतरिक सूत्रों का कहना है कि इस बगावत से पार्टी नेतृत्व खाता परेशान है और मामले को सुलझाने की कोशिश जारी है।