पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में यूट्यूबर ज्योति गिरफ्तार

रीडर टाइम्स डेस्क
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की यूट्यूबर पर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया हिसार पुलिस ने शनिवार को ज्योति को कोर्ट में पेश किया जहां पुलिस को 5 दिन की डिमांड मिल गई …

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की एक यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया। यूट्यूबर सहित इंस्टाग्राम पर भी ज्योति ने एट द रेट ट्रैवल विद ज्योति वन के नाम से अकाउंट बना रखा है। इसमें उसने अपने पाकिस्तान ट्रिप की कई वीडियो और रील्स डाले हैं इंस्टाग्राम अकाउंट में उन्होंने एक फोटो डालिए। जिसमें उर्दू में लिखा है इश्क लाहौर ,

ज्योति के इंस्टाग्राम हैंडल पर पाकिस्तान से जुड़े कई सारे रील्स और वीडियो पोस्ट किए गए। पाकिस्तान में बनाए गए ट्रेन ब्लॉक से जुड़े रील्स और वीडियो के माध्यम से ज्योति ने कहा ज्योति ने वहां की कई पॉजिटिव चीज दिखाने की कोशिश की ऐसे में ज्योति पर एक सोशल मीडिया पर्सनालिटी के रूप में उसके प्रभाव का विदेशी एजेंटों द्वारा खुफिया और प्रचार उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करने का आरोप है।

ज्योति ने पुलिस को बताया कि वह वर्ष 2023 में वीजा लगवाने के लिए पाकिस्तान हाई कमिशन में गई थी। वहां उसकी मुलाकात अहसान उर रहीम उर्फ दानिश से हुई। उसने दानिश का मोबाइल नंबर ले लिया दोनों की बात होने लगी। उसके बाद उसने दो बार पाकिस्तान की यात्रा भी की थी।

पाकिस्तानी इंटेलिजेंस अधिकारियों से भी मिली –
ज्योति ने बताया कि पाकिस्तान में अहसान उर रहीम के कहने पर उनके जानकारी अली अहवान से मिली अहवान ने उसके घूमने फिरने और रहने का प्रबंध किया। अहवान पाकिस्तानी इंतजार इंटेलिजेंस की सिक्योरिटी के अधिकारियों से उसकी मुलाकात कराई।

बता दे की अहसान उर रहीम और दानिश को भारत सरकार के विदेशी मंत्रालय ने जासूसी के रूप में पर्सन नोन ग्राटा घोषित किया वह ज्योति को भी परसों नोट घाट गाता घोषित किया गया उसे गिरफ्तार कर लिया है और शनिवार दोपहर बाद उसे अदालत में पेश कर 5 दिन के डिमांड पर लिया गया है।