माँ ने किया चार साल के मासूम बेटे का कत्ल

रीडर टाइम्स डेस्क
महिला ने प्रेमी के पास से लौटने के बाद अपने चार साल के बेटे की गला घोट का हत्या कर दी इसके बाद शव को ससुर के पास लिटा दिया …

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक मां ने अपने 4 साल के बच्चे की हत्या कर दी। उसने बच्चे के गले में पड़े ताबीज से उसका गला घोट दिया। इससे भी उसका दिल नहीं भरा तो उसने मासूम को दांतों से कई जगह काटा। फिर उसके डेड बॉडी को उठाकर बाबा के बगल में बिस्तर पर रख दिया और खुद दबे पांव खाना बनाने किचन में चली गई। इस बीच जब बच्चे ने कोई हरकत नहीं की तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने जब बारीकी से जांच की और घर के सदस्यों से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया।

पिता बेटे को खाना खाने के लिए जगाने गया तो उसका शव मिला है महिला बताया कि महिला ने हत्या करने का बात स्वीकार की प्रतापपुर गांव निवासी सुशील सिंह यादव खेती करते हैं।

सुशील ने बताया कि वहां पिता फूल सिंह पत्नी मनीष यादव और 4 साल के बेटे अनिरुद्ध के साथ रहते हैं। रविवार शाम को वह भैंस का दूध निकालने गया था। तब बेटा खेल रहा था दूध लेकर रात में लौटा तो पत्नी आंगन में बर्तन धो रही थी। घर पहुंचते ही पत्नी ने कहा कि कोल्ड ड्रिंक पीने का मन है ले आओ जाकर इस पर उसने पूछा कि बेटा अनुरोध कहां है तो बोली पिताजी ससुर के पास ऊपर लेटा है उसने कहा पहले बेटे को दूध पिला दूं भूखा होगा। वह बोली तो उसे सोने तो मत जगाओ सुशील नहीं माना और बेटे को दूध पिलाने के लिए लेने ऊपर चला गया। देखा कि बेटे की आंखें खुली थी और वह मृत्यु अवस्था में पड़ा हुआ था।

रअसल , पूरा मामला कानपुर के नवल इलाके का जहां रहने वाले सुशील और फतेहपुर के खागा निवासी मनीष से शादी हुई थी दोनों के चार साल का एक मासूम बच्चा था इधर कुछ दिनों पहले मनीषा का गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध हो गए थे पति सुशील ने एक बार उसको प्रेमी के साथ पकड़ भी लिया था और जमकर फटकार लगाई थी। लेकिन मनीष नहीं सुधरी मनीषा नहीं सुधरी प्रेमी के प्यार में पागल मनीषा एक महीने पहले उसके साथ घर छोड़कर खराब फरार हो गई थी। पति ने प्रेमी के घर वालों पर दवा बनकर किसी तरह मनीष को दोबारा अपने घर बुलाया तीन दिन पहले ही मनीषा अपने बच्चों के साथ उसके पास लौट कर आई थी। घर में आने पर सुशीला सुशील ने मनीषा को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि अगर तुझे भगाना है। तो भागना था तो मेरे बेटे को क्यों ले गई थी। मनीषा मन ही मन पति की बातें सुनती रही और उसने ठान लिया बच्चे की वजह से उसके प्रेम में प्रसंग दिक्कतें आ रही। इसलिए अब बच्चे को रास्ते से हटाना होगा ऐसे में रविवार की शाम को उसने अपने बेटे अनिरुद्ध का गला उसके गले में पड़े ताबीज से कर दिया। बच्चे के मरने के बाद उसके शरीर पर एक जगह दांतों से काटा फिर डेड बॉडी को चादर में लपेटकर ऊपर कमरे में लेते बाबा फूल सिंह के बगल में लुटा दिया।

पिता की शिकायत पर मृतक की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बच्चे की हत्या करना कबूल लिया अब महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेजा जाएगा।