पंजाब में सोशल मीडिया इनफ्लुएंस की कार में लाश मिली

रीडर टाइम्स डेस्क
पंजाब के सोशल मीडिया इनफ्लुएंस कमल कौर भाभी उर्फ कंचन कुमारी की मौत हो गई। उनकी लाश बठिंडा में एक अस्पताल की पार्किंग में कार से मिली। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में मोर्चरी में रख दिया है अभी तक सामने नहीं आया कि …

पंजाब के बठिंडा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया यहां आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी की पार्किंग में एक कार से युवती का शव बरामद किया गया। मृतका लुधियाना की रहने वाली वह सोशल मीडिया पर अपने विवादित बयानों और गतिविधियों को लेकर चर्चित रही है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई। शव का पोस्टमार्टम आज कराया जाएगा …

पुलिस का कहना है कि मृतका की पहचान लुधियाना के लक्ष्मण नगर निवासी कंचन उर्फ कमल के रूप में हुई। शव के साथ मिला कार भी कंचन के नाम पर ही रजिस्टर्ड है प्रारंभिक जांच में भी किसी बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए। जिससे यह स्पष्ट नहीं हो सका कि मामला आत्महत्या है या हत्या का।

कमल कौर भाभी नाम से इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक्टिव थी। कंचन कुमारी लुधियाना के लक्ष्मण कॉलोनी की रहने वाली थी उनका इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाइड था और उसे पर 3.83 लाख फॉलोअर्स और 1.351 पोस्ट है।

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कंचन 9 जून को बठिंडा में किसी प्रमोशनल इवेंट में हिस्सा लेने के लिए लुधियाना से निकली थी। लेकिन उसके बाद से उनका परिवार उनसे संपर्क नहीं कर सका। बुधवार समाज अस्पताल की पार्किंग में एक खड़ी कार से बदबू आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो। पीछे से एक सीट पर महिला की लाश बरामद हुई जो सड़ चुकी थी। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक तौर पर ऐसा प्रतीत होता है की हत्या के बाद शव को कार में लाकर फेंका गया। चूँकि शव खराब होने के कारण उस पर किसी चोट का पता नहीं चल सका।