रीडर टाइम्स डेस्क
मैं नेपोलियन हिल्स कि कहानी पढ़ता था। उससे मोटिवेशन मिलता था उसके अलग – अलग चैप्टर को पढ़कर अच्छा मोटिवेशन फील होता हैं …

नीट यूजी 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया हैं इस साल 2,09,318 उम्मीदवारों ने अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए नीट यूजी कि परीक्षा दी थी। उम्मीदवार अब एनडीए कि आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic पर जाकर अपना स्कोर कार्ड चेक के सकते हैं। इस परीक्षा में राजस्थान के हनुमाहगढ जिले के महेश केसवानी ने देशभरपहली रैक हासिल कर जिले का नाम पुरे देश में रौशन किया हैं। महेश को कुल 720 में से 686 अकं प्राप्त हुए हैं।
कुल 2209318 उम्मीदवारों ने नीट यूजी 2025 कि परीक्षा दी जिनमे से 1236531 क्वालीफाई हुए हैं। कुल उम्मीदवारों 1271896 लड़कियों ने नीट यूजी कि परीक्षा दी और 722462 क्वालीफाई हुई हैं। वही 937411लड़को में से 514063 क्वालीफाई हुए हैं जबकि थर्ड जेंडर के 11 उम्मीदवारों में से 06 क्वालीफाई हुए हैं।
नीट यूजी 2025 टॉपर्स –
नीट यूजी 2025 परीक्षा में 99.9999547 परसेंटाइल लाकर राजस्थान के महेश कुमार ने नीट यूजी में पहली रैक हासिल की। और पुरे देश में टॉप किया हैं। इसके बाद मध्य प्रदेश के उत्कर्ष अवधिया ने 99.999095 के सात २nd रैंक हासिल की हैं महाराष्ट्र के कृष्णग़ जोशी ने 99.9998189 परसेंटाइल के सात नीट यूजी 2025 में एआईआर 3 हासिल हैं।
बता दे कि इस साल नीट यूजी परीक्षा भारत में 557 शहरों और विदेशो में 14 केन्द्रो में फैले 4.750 परीक्षा केन्द्रो पर हुई थी। नीट यूजी रिजल्ट के साथ ही फ़ाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई हैं। जिन उम्मीदवारों ने नीट यूजी में क्वालीफाई किया हैं। वे अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में आगे बढ़ सकते हैं।