रीडर टाइम्स डेस्क
इस गांव का नाम नगला खुशाली है जो करहल विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है यहां के बाशिंदे नारकीय जीवन जीने को मजबूर है क्योंकि गांव को जाने वाला जो रास्ता है वह बरसात के मौसम में दलदल व कीचड़ में तब्दील हो जाता है …

यूपी के मैनपुरी जिले का एक गांव चर्चा में है क्योंकि इस गांव के अधिकांश लड़कों की शादी नहीं हो पा रही है जिसकी वजह से खस्ता हाल सड़क इसको लेकर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन भी किया। दरअसल , गांव में सड़क न होने के कारण युवाओं के रिश्ते नहीं आ रहे। 100 से अधिक लड़के कुंवारे घूम रहे हैं जबकि उनकी शादी की उम्र हो गई और वह दुल्हन की तलाश में है।
आपको बता दे कि , ग्रामीणों की माने तो नगला खुशाली गांव में बदहाल सड़क की वजह युवाओं का विवाह के लिए रिश्ते तक नहीं आ रहे। एक सैकड़ा से अधिक अविवाहित युवा इस गांव में ऐसे जिनकी शादी की उमर निकलती जा रही यह गांव घिरोरा थाना क्षेत्र में स्थित है।
अखिलेश यादव रह चुके हैं क्षेत्र से विधायक –
गौरतलब है कि यह वही करहल विधानसभा क्षेत्र है जहां से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी विधायक रह चुके लगातार समाजवादी पार्टी के ही यहां से विधायक रहे फिर भी इन बेचारे गांव वालों की सुध लेने वाला कोई भी नहीं ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से रास्ते के लिए गुहार लगाई लेकिन नतीजा डाक के तीन पत्र ही रहा।
यादव बहुमूल्य इस गांव के लोगों का ज्यादातर समर्थन हमेशा ही समाजवादी पार्टी को ही रहा फिर चाहे वह लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा हमेशा यहां साइकिल ही आगे रही है। इस गांव में एक सरकारी स्कूल में लेकिन बच्चे कम होने की वजह से उसको भी 3 किलोमीटर दूर मर्ज कर दिया गया। अब बच्चों के अभिभावक उनको दूर विद्यालय भेजने को तैयार नहीं इसके लिए भी ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया था मगर बदहाल सड़क के साथ स्कूल मर्जर को लेकर कोई उनकी नहीं सुन रहा।