रीडर टाइम्स डेस्क
राधा ग्राम में बारिश के दौरान नाले में बहे सुरेश का शव 28 घंटे बाद रविवार को बरामद हो गया। घटनास्थल से करीब 1 किलोमीटर दूर आईआईएम रोड बंधा के पास शर्म मिला मामले में जेई रमन कुमार निलंबित कर दिए गए ….

राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में शनिवार को नाले में गिरे युवक का शव 28 घंटे बाद रविवार को बरामद हुआ। मौत की खबर मिलते ही शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया। उधर सीएम योगी आदित्यनाथ ने युवक की मौत पर दुख जाता है साथी जिम्मेदार के खिलाफ तत्काल कार्रवाई व पीड़ित परिवार को 9 लाख की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए इस मामले में नगर निगम के जेई को सस्पेंड कर दिया गया। जबकि ठेकेदार का पार्षद के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया।
नगर निगम की लापरवाही और धीमी कार्यप्रणाली का खामियाजा युवक को अपनी जान गवा कर चुकाना पड़ा। शनिवार को मल्लाही टोला प्रथम वार्ड में मंजू टंडन ढाल के पास खुले नाले में गिरने से सुरेश की मौत हो गई। पुलिस प्रशासन नगर निगम और एसडीआरएफ की टीम में लगातार खोजबीन में जुटी रही आखिरकार रविवार सुबह करीब 11:00 बजे घटनास्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर नाली में उसका शव बरामद हुआ। इस दर्दनाक घटना के बाद भी जिम्मेदार विभागों में लीपापोती का खेल जारी।

सीएम ने इस मामले में कहा कि जनता की सुरक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार के लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा साथ ही उन्होंने नगर निगम विभाग के प्रमुख सचिव को पूरे मामले में जवाब दे ही सुनिश्चित करने और संबंधित अधिकारियों एवं एजेंसियों की भूमिका की गहराई से जांच करने का निर्देश दिया।