रीडर टाइम्स डेस्क
पिछले कुछ वर्षों खेल से जुड़े का स्टार अपने जीवन साथी से अलग हो चुके हैं साइना – कश्यप से पहले स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा युजवेंद्र चहल और धनश्री का सानिया मिर्जा और शोएब मलिक जैसे बड़े नाम शामिल है …

स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सानिया नेहवाल ने रविवार को अपने लंबे समय के साथी पारुपल्ली से अलग होने की घोषणा की साइना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी। साइना – और पारुपल्ली के साथ साल पहले शादी हुई थी दोनों ने हैदराबाद में पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में ट्रेनिंग लेते थे और एक साथ इस खेल में आगे बड़े दोनों ने लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 2018 में शादी की थी।
रविवार को इंस्टाग्राम पर साइना ने स्टोरी साझा किया जिसे खेल जगत को हैरान कर दिया। राष्ट्रीय मंडल खेलों में दो बार की चैंपियन साइना ने लिखा जिंदगी हमें कभी भी अलग दिशाओं में ले जाती है बहुत सोच विचार के बाद कश्यप पारुपल्ली और मैं अलग होने का फैसला लिया हम अपने और एक दूसरे के लिए शांति ,विकास और उपचार का विकल्प चुन रहे हैं।
साल 2000 के दशक में खेल जगत में साइना और कश्यप के अफेयर की काफी चर्चा हो गए थे हालांकि दोनों ने खुलकर कभी अपने रिश्ते को नहीं कबूला था कई बार पी कश्यप सफाई देते नजर आए दोनों अच्छे दोस्त से ज्यादा कुछ भी नहीं है ऐसा कहा जाता है यह दोनों 2005 में पहली बार एक बैडमिंटन कोचिंग कैंप में मिले थे। तब दोनों किशोर थे दोनों की मुलाकात 2005 में तब हुई थी जब उन्होंने पी गोपीचंद से ट्रेनिंग लेने शुरू की थी। इसके बाद से यह दोनों अक्सर मिलने लगे धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया। दोनों हैदराबाद के रहने वाले हैं तब साइना और पारुपल्ली दोनों की गिनती देश के सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ियों में की जाती थी।
साइना नेहवाल ने 2012 में लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता और 2015 में वर्ल्ड बैडमिंटन रैंकिंग में पहला पायदान पर पहुंच कर इतिहास रच दिया। वह विश्व की नंबर वन शटलर बनने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी थी भारत में साइना भारत के लिए वर्ल्ड आइकॉन रही। पारुपल्ली ने 2014 में ग्लासगो को कॉमनवेल्थ गेम ऑफ स्वर्ण पदक जीता वर्ल्ड रैंकिंग में छठे पायदान तक पहुंचे उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर लगातार अच्छे प्रदर्शन के साथ अपनी अलग पहचान बनाई।