रीडर टाइम्स डेस्क
बिहार सरकार ने 1 अगस्त 2025 से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं का 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हम लोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं …

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त करने पर कहा कि ना बिजली आएगी ,ना बिल आएगा ,हो गई बिजली फ्री हम बिजली दे रहे हैं इसे लेकर अब कांग्रेस ने तंज कसा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा ये तो खेला हो गया।
यूपी सरकार में ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा शनिवार को मथुरा पहुंचे यहां वह मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान एक पत्रकार ने पूछा कि बिहार में बिजली फ्री होने की बात कही जारी किया। यूपी का नंबर आएगा इस सवाल पर योगी के मंत्री एके शर्मा ने कहा बिहार में फ्री है। लेकिन बिजली आएगी तब ना। फिर होगी बिजली आएगी ही नहीं तो फिर क्या कहीं जाएगी ना बिजली आएगी ना बिल आएगा बिजली फ्री हो गई हम बिजली दे रहे हैं।
नीति सरकार ने बिहार में 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का किया ऐलान –
दरअसल बिहार कैबिनेट ने राज्यभर के घरेलू उपभोक्ताओं को 1 अगस्त से हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का प्रस्ताव को शुक्रवार को मंजूरी दे दी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अध्यक्षता में हुई बैठक में कैबिनेट ने ऊर्जा विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली। राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है राज्य सरकार इस देश के लिए बिहार राज्य पावर होल्डिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड को बिजली खपत पर ३,379 करोड रुपए का अतिरिक्त भुगतान करेगी। बिहार सरकार घरेलू उपभोक्ताओं को छतो पर 1.1 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।