इस साल कई स्टार किड्स बॉलीवुड में डेव्यू करने जा रहे है । उन्ही में एक और नाम शामिल होने जा रहा है । वो नाम है उत्कर्ष शर्मा का। जी हां , हम बात कर रहे है ग़दर मूवी में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे का किरदार निभाने वाले ” जीते ” की।
ग़दर 15 जून साल 2001 में रिलीज़ हुई थी । इतने साल गुजर जाने के बाद भी ग़दर का एक-एक डायलॉग आज भी लोगो के जहन में बसा हुआ है । सकीना और ताराचंद के बेटे का किरदार निभाने वाले ” जीते ” का असली नाम उत्कर्ष शर्मा है। उत्कर्ष शर्मा की बात करे तो वो डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे है। जो बड़े होने के बाद फिल्म ‘ जीनियस ‘ में बतौर लीड हीरो नजर आने वाले है। इस फिल्म से उत्कर्ष और इशिता चौहान बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं।
दिल की लड़ाई दिमाग से… First look posters of #Gadar director Anil Sharma's new movie #Genius, starring his son Utkarsh. pic.twitter.com/ks869uIOfC
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 28, 2017
फिल्म लेखक और निर्देशक अनिल शर्मा ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि जब मैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी से मिला तो वह मेरे साथ काम करने के लिए बहुत उत्सुक थे लेकिन जब वह उत्कर्ष से मिले तो उनका उत्साह और भी बढ़ गया क्योंकि उन्हें ये महसूस हुआ कि उत्कर्ष बहुत ही प्रतिभाशाली अभिनेता बनकर उभरने वाले हैं। साथ ही वे बेहद विनम्र भी हैं।

नवाज ने मुझे बताया कि वह वास्तव में उत्कर्ष के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने आगे कहा कि दर्शक फिल्म में दो जीनियसों के संघर्ष को देख सकेंगे। नवाज और उत्कर्ष के बीच टकराव के दृश्य बहुत रोमांचकारी हैं और यही फिल्म की हाइलाइट हैं। दर्शकों को वास्तव में यह बहुत पसंद आएगा।







