जम्मू: पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला के घर में जबरन घुसना चाहता था शख्स, सुरक्षाबलो ने किया ढेर

2018_8image_11_50_532337070fa-ll

पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला के घर एक शख्स जबरन घुसने की कोशिश कर रहा था| सुरक्षा बलों के कई बार मना करने के बाद भी वह नहीं माना, जिसके बाद उसे गोली मार दी गई| मारा गया शख्स कथित तौर से घुसपैठी बताया जा रहा है| जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ लगते भठिंढी में फारूक अब्दुल्ला का घर है, जिस वक्त वह शख्स वहां पहुंचा था तब वे घर पर नहीं मौजूद थे|

omar abdulah

जम्मू जोन के आईजी एसडी सिंह जमवाल ने कहा, ‘फारूक अब्दुल्ला के घर में मरफास शाह नाम के शख्स ने जबरदस्ती घुसने की कोशिश की| पूंछ का रहने वाला यह शख्स तेज रफ्तार एसयूवी में वीआईपी गेट से अंदर घुसा|उसके पास कोई हथियार नहीं था|वो निहत्था था, पुलिस मामले की जांच में जुटी है| साथ ही आपको बता दे कि मरे गए युवक के पिता भी पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्लाह के घर पहुंच गए है| और युवक के पिता का कहना है कि वो कल रत मेरे साथ ही था| और रोज कि तरह सुबह जिम के लिए गया हुआ था| उनका यह भी कहना है कि वो यहाँ कैसे पंहुचा उसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है |

पिता ने घर के सुरक्षाकर्मियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर गाड़ी अंदर गई तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता था, उसकी गाड़ी में कोई बारूद नहीं था| उसे मारा क्यों गया| अब परिवार सुरक्षाकर्मियों के एक्शन पर गुस्सा जाहिर कर रहा है| बता दें कि शनिवार की सुबह कार में सवार मरफास शाह तूफानी रफ्तार के साथ जम्मू के भठंडी इलाके में स्थित उमर अब्दुल्ला के घर की तरफ आया| इससे पहले कि अब्दुल्ला के घर पर मौजूद सुरक्षाकर्मी कुछ समझ पाते वो गेट तोड़कर अंदर जा पहुंचा| इसके बाद जवानों ने उसे चारों तरफ से घेर लिए और वहीं पर ढेर कर दिया|

जानकारी के मुताबिक यह शख्स अब्दुल्ला के घर के अंदर अपर लॉबी तक पहुंच गया था| उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी और कहा, ‘एक युवक मेरे घर के अंदर घुसा और अपर लॉबी तक जा पहुंचा| घटना से संबंधित अन्य जानकारी का इंतजार है| पुलिस और सीआरपीएफ की दो बख्तरबंद गाड़ियां भी उनके निवास स्थान पर पहुंच गई है| पूरे घर और आसपास के क्षेत्र को सुरक्षाबलों ने घेरे में ले लिया है| सुरक्षाबला किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं ले रहे हैं| गौरतलब है कि आतंकियों ने शनिवार की सुबह नेशनल कांफ्रेंस के विधायक के घर को भी निशाना बनाया है|