पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला के घर एक शख्स जबरन घुसने की कोशिश कर रहा था| सुरक्षा बलों के कई बार मना करने के बाद भी वह नहीं माना, जिसके बाद उसे गोली मार दी गई| मारा गया शख्स कथित तौर से घुसपैठी बताया जा रहा है| जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ लगते भठिंढी में फारूक अब्दुल्ला का घर है, जिस वक्त वह शख्स वहां पहुंचा था तब वे घर पर नहीं मौजूद थे|
जम्मू जोन के आईजी एसडी सिंह जमवाल ने कहा, ‘फारूक अब्दुल्ला के घर में मरफास शाह नाम के शख्स ने जबरदस्ती घुसने की कोशिश की| पूंछ का रहने वाला यह शख्स तेज रफ्तार एसयूवी में वीआईपी गेट से अंदर घुसा|उसके पास कोई हथियार नहीं था|वो निहत्था था, पुलिस मामले की जांच में जुटी है| साथ ही आपको बता दे कि मरे गए युवक के पिता भी पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्लाह के घर पहुंच गए है| और युवक के पिता का कहना है कि वो कल रत मेरे साथ ही था| और रोज कि तरह सुबह जिम के लिए गया हुआ था| उनका यह भी कहना है कि वो यहाँ कैसे पंहुचा उसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है |
Man gunned down by security personnel when he was trying to enter former #JammuAndKashmir Chief Minister Farooq Abdullah's residence in Jammu in a car. pic.twitter.com/mpCVUIkgPH
— ANI (@ANI) August 4, 2018